खेल
27-Aug-2019

1 टीम इंडिया के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. विश्व कप मे निराशाजनक सेमीफाइनल के बाद से वेस्टइंडीज दौरे में टीम ने पहले टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज 2-0 से जीती और अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एंटिगा में खेला गया पहला टेस्ट भी रिकॉर्ड के साथ जीत लिया. ऐसे में टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज में जीत का जश्न मना रहे हैं 2 पूर्व टेस्ट बल्लेबाज एजाज अहमद को पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. 3 सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आगामी बापुना कप के लिए 15 सदस्यीय मुंबई की टीम में शामिल किया गया है. बापुना कप नागपुर में पांच सितंबर से शुरू होगा. 4 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग मामले में हांगकांग के दो क्रिकेट खिलाड़ियों इरफान अहमद और नदीम अहमद पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. 5 राहुल द्रविड़ के हितों के टकराव मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन और प्रशासकों की समिति (सीओए) के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं.


खबरें और भी हैं