1 जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है पहले पॉजिटिव ओं की संख्या में इजाफा जिले के आसपास के विकास खंडों के कारण हो रहा था अब छिंदवाड़ा शहर का नाम संक्रमित लोगों की संख्या को बढ़ाने में आ रहा है बुधवार को 35 कोरोना के मरीज मिले जिसमें अकेले छिंदवाड़ा 27 व्यक्ति शामिल है इन व्यक्तियों को मिलाकर करीब 11:00 सौ से ऊपर कोरोना पॉजिटिव ओं की संख्या हो चुकी है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए व्यापारियों के द्वारा पहले स्वैच्छिक लॉकडाउन किया गया और आज से सब्जी मंडी को भी 8 दिनों के लिए बंद कर दिया गया इसके बावजूद शहर में हर दिन संक्रमित ओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है 2 छिन्दवाड़ा- मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य कर्मियों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, समय पर मानदेय और अवकाश दिए जाने की मांग की है । छिन्दवाड़ा इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साईसेस में स्वास्थ्य कर्मियों हाईट कम्पनी में कर्मचारियों का ठेका यूडी.एस. कम्पनी के माध्यम से सम्पादित कराया जा रहा है। जहां पर कम्पनी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर वेतन/मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को परिवार चलाने में कठिनाईयों हो रही है आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो रही है। विगत चार माहों का वेतन का भुगतान कम्पनी द्वारा नहीं किया गया है। वही कंपनी द्वारा महिला कर्मी को रात 12.00 बजे डयूटी पर बुलाया जाता है। महिला कर्मी यदि मातृत्व अवकाश मांगे तो नौकरी छोड़ने को कह दिया जाता है। 3 अकसर जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से कुछ खबरें ऐसी निकल कर आती है जिन से ऐसा लगता है कि कोरोना वार्ड में मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, वे काफी परेशान है तो ऐसे में छिंदवाड़ा के कोरोना वार्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे डॉ हितेश सिंह पटेल ने जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड के दृश्य से आम लोगों को रूबरू कराते हुए वहां इलाज पा रहे लोगों से बातचीत करवाया उपचार पा रहे मरीजों ने जिस तरह की व्यवस्थाएं मिल रही है उसे उन्होंने बताया। 4 कृषि उपज मंडी कुछ मेली के अनाज व्यापारियों सहित प्रदेश की समस्त मंडियों में 24 सितंबर से कामकाज नहीं होगा छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी पहले से ही 13 सितंबर से 23 सितंबर तक कोरोना के चलते बंद रखी गई थी और अब मंडी में लगने वाले मंडी शुल्क को आधा प्रतिषत करने की मांग को लेकर प्रदेशभर के व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। 5 जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है बुधवार को पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज किया गया इस दौरान करीब करीब सभी विभागों में भी नगर निगम की टीम के द्वारा सैनिटाइज किया गया इसके साथ यह भी निर्देश जारी किए गए की जो लोग संबंधित अधिकारी के संपर्क में आए वह भी खुद को क्वॉरेंटाइन कर ले 6 जुन्नारदेव नगर सहित ऑसि पास के छेत्र में दोपहर 2 बजे के बाद से रुक-रुक कर जोरदार बारिश हुई |जिसके कारण नदी नाले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है |जोरदार बारिश से सड़को में पानी भरा तो लोगों का आना जाना रुक गया है| बादलों का तांडव क्षेत्र के कई स्थानों में अधिक देखा जा रहा है| वहीं कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो रही है| अत्यधिक बरसात के चलते लोगों के कामकाज प्रभावित हो गए हैं वहीं कई क्षेत्रों में जुन्नारदेव नगर के कई भागों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है 7 नगर निगम की योजना शाखा में बारिश के कारण कर्मचारी काम करने में असुविधा महसूस कर रहे हैं ।इस साल हुई बारिश से जहां योजना कार्यालय की छते व दिवाले बहने लगी वही कमरों के अंदर रखा हुआ सामान भी भीगने लगा। हालांकि बारिश से बचने के लिए निगम ने फौरी तौर पर छत पर त्रिपाल की व्यवस्था की है लेकिन यह उपाय भी नाकाफी साबित हुए हैं अब भी योजना कार्यालय में बारिश होने पर पानी अंदर आता है तो कमरों के अंदर भी कंप्यूटर एवं अन्य दस्तावेजों को बचाने के लिए त्रिपाल का अंदर से भी सहारा लेना पड़ता है। 8 इन दिनों शहर में सीवरेज पाइप लाइन डालने का काम तेजी से चल रहा है। सीवरेज कंपनी द्वारा सड़क के बीचो बीच खोद कर पाइपलाइन डाली जाती है इसके बाद उनके द्वारा चेंबर भी बनाया जाता है लेकिन यह चेंबर अब लोगों की जान के आफत बनते जा रहे हैं शहर के विवेकानंद कॉलोनी में ऐसे ही एक चेंबर ने एक युवक को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिस से उसके कंधे पर फैक्चर हो गया चेंबर से निकलता पानी सड़क को चिकना कर रहा है जिससे वाहनों के स्लिप होने की घटनाएं बढ़ रही हैं यही स्थिति करीब-करीब शहर में सभी स्थानों में देखी जा रही है। 9 जुन्नारदेव नगर पालिका से लगी ग्राम पंचायत दातलावादी में पानी की समस्या भरी बरसात में हो गई है |ग्राम पंचायत को पानी की सप्लाई डब्ल्यूसीएल कोयला खदान की ओपन कास्ट से प्राप्त होती थी |जिसका ट्रांसफार्मर खराब होने से पानी की सप्लाई सप्ताह भर नही हो रही है| जिसके कारण संपूर्ण ग्राम पंचायत की जनता परेशान हो रही है || ग्राम पंचायत के सरपंच विकास सरेयाम ने कोयला खदान के प्रबंधक से पानी सप्लाई एवं ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है | 10 यातायात विभाग के द्वारा आज शहर के ईएलसी चौक में वाहनों के जांच की गई ।विभाग के लोगों ने ऐसे वाहनों को भी रोका जिन्होंने अपने वाहनों में रेडियम पट्टी नहीं लगाई थी/ इसके अलावा वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई 1-2 वाहनों में बैठे हुए लोगों से भी बाहर जाने का कारण यातायात कर्मियों ने पूछा। 11 अभियोजन और जनता के बीच मीडिया एक महत्वपूर्ण सेतु की तरहः काम करता है आज अभियोजन मीडियाप्रभारियो का एक दिवसीय आँनलाइन कार्यशाला के दौरान संचालक लोक अभियोजन म प्र पुरुषोत्तम शर्मा ने कही । प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी मौसमी तिवारी के द्वारा प्रदेश के समस्त मीडिया प्रभारी /सहायक मीडिया प्रभारियो का आनलाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि न्याय की बात,शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का जनता तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए हमे ज्यादा से ज्यादा मीडिया और सोशल मीडिया फेसबुक,ट्विटर आदि का उपयोग किया जाना चाहिए इस दौरानजिला अभियोजन कार्यालय छिंदवाडा से मीडिया प्रभारी रतन धुर्वे,सहायक मीडिया प्रभारी परितोष देवनाथ के द्वारा कार्यशाला में वेबीनार के माध्यम से उपस्थित हुये। 12 मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के कथित बयान जय संगठन को देशद्रोही संगठन बोले जाने के विरोध में आज मप्र आदिवासी विकास परिषद के सदस्यों द्वाराजिलाध्यक्ष बालाराम के नेतृत्व में संपूर्ण जिले के आदिवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संस्कृति मंत्री के विरुद्ध एफआईआऱ की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा