क्षेत्रीय
थाना महारजपुर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम महाराजपुर मे मोबाईल दुकान में चोरी करने पर थाना महाराजपुर में धारा 457/380 भादवि के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा एसडीओपी महोदय देवरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाराजपुर एवं थाना बल के साथ टीम गठित कर सतत् विवेचना कर साक्ष्य एकत्रित किये जिस दौरान पनारी गांव के ही संदिग्ध शिवम पिता नारायण रैकवार उम्र 23 साल निवासी पनारी एवं अनिल आठ्या पिता नारान आठ्या उम्र 23 साल निवासी ग्राम मजेरा थाना खुरई जिला सागर हाल ग्राम पनारी दो से पूछताछ की गई जो पूछताछ के दौरान आरोपी शिवम रैकवार व अनिल आठया ने कबूल किया गया ।