मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनावी साल में किसानों के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है । शुक्रवार को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित हुए गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों में बड़ी घोषणा की उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान गाय पालते हैं और प्राकृतिक खेती करते हैं उन्हें सरकार द्वारा गायों के पालन पोषण के लिए 900 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाल परेड ग्राउंड में आयोजित गोरक्षा संकल्प सम्मेलन में 400 से अधिक चलित पशु चिकित्सा इकाइयों का शुभारंभ करने पहुंचे थे । इस दौरान सरकार द्वारा अपर कलेक्टर स्तर का एक अधिकारी जिले की गौशालाओं के लिए प्रबंधन और समस्याओं के समाधान के लिए अलग से नियुक्त कर दिया गया है । ताकि यह अधिकारी गो सेवकों से संवाद और संपर्क स्थापित कर सकें । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन गौशालाओं के साथ जमीन दी गई है उन्हें अब अतिक्रमण मुक्त करा जाएगा ।