क्षेत्रीय
20-Dec-2022

1. सिंचाई के लिए पानी मांगने पहुंचे किसान खरीफ की फसलों में सिंचाई के लिए किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। नहर से कुछ ग्रामीण इलाकों में पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन अब भी कई गांव ऐसे हैं जहाँ नहरों से भी पानी नहीं पहुंच पा रहा। ग्राम भांडखापा में माचागोरा नहर परियोजना से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए मुख्य नहरो से 3 पाइप लाइन डालकर किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिए जाने की मांग की। किसानों का कहना था कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष सिंचाई के लिए बिलों का भुगतान किया जा रहा है। इसके बावजूद भी उन्हे पानी नहीं मिल रहा है। 2. संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलने पहुंचे जिन्होंने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। 3. शिव महापुराण में होगा निशुल्क रुद्राक्ष का वितरण राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में 17 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक शिव महापुराण कथा का आयोजन दशहरा मैदान में किया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक ब्रजनंदन महाराज के द्वारा भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि शिव महापुराण के दौरान भक्तों को पंचमुखी और सप्तमुखी रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण किया जाएगा। रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए भक्त कार्यक्रम स्थल पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। 4. नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता नशा मुक्ति अभियान को लेकर यातायात पुलिस के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है। आज यातायात पुलिस के द्वारा शहर के चौराहों पर समाजसेवी संस्थाओं के साथ नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया। 5. भाजपा का अटल खेल महोत्सव जारी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर अटल खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यालय में विविध सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियां चल रही है। इन्ही गतिविधियों के अंतर्गत आज रंगोली मेहंदी वाद-विवाद डांस और नाटक प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा महिला मोर्चा मंडल के द्वारा किया गया। 6. तारण तरण जैन चैत्यालय में मंदिर विधि सकल जैन समाज ने पौषकृष्ण ग्यारस के शुभ दिन 1008 तीर्थंकर भगवन श्री चन्द्रप्रभ भगवान एवं श्री पार्श्वनाथ भगवान का मंगलकारी जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव मनाया।इस प्रसंग पर तारण तरण दिगम्बर जैन समाज के 34 श्रावक - श्राविकाओं ने 48 घण्टे का उपवास एवं मौन रखकर आत्म साधना करते हुए धर्म आराधना की। 7. पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया 30 यूनिट रक्तदान पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा आज कॉलेज कैंपस में ब्लड डोनेट शिविर लगाया गया।इस शिविर में पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों सहित एनसीसी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। यहां पर कुल 30 यूनिट रक्तदान विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। 8. कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा जन सुनवाई के तहत 195 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस अवसर पर सभी विभाग प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे। 9. गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला गर्ल्स कॉलेज में अंग्रेजी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी की पढ़ाई कैसे करना चाहिए? अंग्रेजी सीखने के टिप्स मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा छात्राओं को बताए गए।


खबरें और भी हैं