क्षेत्रीय
06-Aug-2019

आगर जिले के बड़ोद प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार को विशाल शोभा यात्रा बड़ोद में निकाली गई इस शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा इस शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया एवं शोभायात्रा के अवसर पर हिंदू भाइयों को मुस्लिम भाइयों द्वारा साफा व पुष्प एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया बड़ोद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल जो बरसों से कायम है वह फिर एक बार शोभायात्रा में देखने को मिली इसी अवसर पर नगर में भी जोर शोर से अन्य जगह भी जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में भजन कीर्तन की मंडली एव ढोल , बाजे तथा बैंड बाजे आदि देखे गए दोपहर को जो शोभा यात्रा प्रारंभ हुई थी जो रात तक चल ती रही एवं रात को इस का समापन हुआ एव प्रसाद वितरण भी की गई


खबरें और भी हैं