क्षेत्रीय
खुरई के ठाकुर बाबा रेलवे फाटक के पास कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में गेट पर बैठे यात्री को नींद की झपकी आने पर वह ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस के पायलट विनोद राय और डॉ अनिल अहिरवार मौके पर पहुंचे और घायल को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय राजकुमार पटेल निवासी मनियां धाम थाना राजनगर जिला छतरपुर जो कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से कटनी से झांसी जा रहा था तभी ठाकुर बाबा रेलवे फाटक के पास ट्रेन से गिरने के कारण वह घायल हो गया। जिसे खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।