राष्ट्रीय
12-Aug-2023

आलोक शर्मा का मुस्लिम वोटर्स को लेकर विवादित बयान MP में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने मुस्लिम वोटर्स को लेकर विवादित बयान दिया है। रतलाम के जावरा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो हमें दोगे नहीं इसलिए तुम वोट डालने ही मत जाना। भैय्या इतना कर दो यार इसमें तुम्हारी भी रह जाएगी और हमारी भी रह जाएगी। शर्मा ने आगे कहा कि मियां तुम हमें वोट तो नहीं दोगे लेकिन इतना तो मानते हो ना जिस घर में रह रहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना में बना है। इतना कहने के बाद उन्होंने कैमरे को बंद करने के लिए भी कहा और फिर अपना भाषण शुरू कर दिया। एक की छाती दूसरे की गर्दन में लगी गोली मुरैना में दो पक्षों के बीच शनिवार सुबह गोलियां चल गईं। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना चाचुल गांव की है। घायलों को जौरा अस्पताल लाया गया है। पहाड़गढ़ तहसील के चाचुल गांव में एक पक्ष के बीरबल गुर्जर की छाती में गोली लगी है। दूसरे पक्ष के हरिओम गुर्जर की गर्दन में गोली लगी है। सीधी में बल्कर ने यात्री बस को टक्कर मारी 40 घायल सीधी में बल्कर ने यात्री बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार करीब 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें 27 की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी और कुछ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भर्ती किया गया है। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे बढ़ाऊरा शिव मंदिर के पास हुआ। गौतम बस सर्विस की बस (एमपी 19 पी 0563) सतना से सिंगरौली की तरफ जा रही थी। भारी बारिश से नदियां और बांधों का जलस्तर बढ़ा प्रदेश में मानसून पर ब्रेक है लेकिन एक हफ्ते पहले हुई भारी बारिश से नदियां और बांधों का जलस्तर बढ़ा है। ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश से ओंकारेश्वर और बरगी बांध से नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। बड़वानी जिला मुख्यालय से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर शनिवार सुबह 131 मीटर पार कर गया। नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर बह रही है। नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की जबलपुर में हत्या कर दी गई है। जबलपुर की गोरा बाजार पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित उर्फ पप्पू साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सना की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंकना कबूल किया है। सना ने चार महीने पहले ही अमित से कोर्ट मैरिज की थी।


खबरें और भी हैं