1 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख में भारत-चीन बॉर्डर के हालात को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डरपोक तक कह डाला। बोले- वे चीन के सामने खड़े नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने लद्दाख में फिंगर 3 से 4 के बीच की जमीन चीन को सौंप दी, जबकि फिंगर 4 तक भारत की पवित्र जमीन थी। मोदी ने चीन के सामने अपना मत्था टेक दिया 2 उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन में छह दिन पहले आई आपदा के बाद टनल में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं। मीडिया रिपोर्ट में आईटीबीपी के एक अफसर के हवाले से बताया गया है कि टनल में गुरुवार को शुरू की गई ड्रिलिंग रोक दी गई है। दरअसल, सात मीटर खुदाई के बाद चट्टान आ गई। काफी कोशिशों के बाद भी ड्रिलिंग नहीं हो सकी तो रेस्क्यू टीम ने पहले प्लान पर ही काम करने का फैसला किया। 3 देश में कोरोना के नए केस और मौत में तेजी से गिरावट जारी है। अच्छी खबर ये है कि देश के 741 जिलों में से 622 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 7 दिन से संक्रमण से होने वाली कोई मौत दर्ज नहीं की गई है। इन 7 दिनों में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक के 10 जिलों से दर्ज हुई हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्हीं 10 जिलों में पिछले हफ्ते भर में 80ः लोगों ने जान गंवाई है। 4 पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है। आज लेफ्ट और कांग्रेस ने बंगाल में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जिलों में सड़क और रेलवे ट्रैक ब्लॉक करके प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गुरुवार को बंगाल पुलिस ने छात्रों पर उस वक्त लाठीचार्ज किया, जब वे रोजगार की मांग को लेकर मार्च निकाल रहे थे। 5 केंद्र सरकार 50 साल से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ लोगों को भी कोरोना की वैक्सीन मुफ्त देने की तैयारी कर रही है। इन्हें मार्च के मध्य में टीके लगने शुरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ रणनीति को लेकर बैठक करेंगे।केंद्र सरकार के सूत्रों के अनुसार, 50 साल से ज्यादा उम्र के 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। 6 सिंधी पंचायत ने लड़की के मायके वालों को हिदायत दी है कि वे शादी के बाद कम से कम दो साल तक उसके जीवन में दखल न दें। लड़की से बात करनी ही हो तो पांच मिनट में हालचाल पूछकर फोन रख दें। लड़कियों को समझाइश दी गई है कि वे ससुराल की छोटी-मोटी बातों को मायके तक न पहुंचने दें। 7 नए कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ किसान लंबी लड़ाई के मूड में हैं। इसे लेकर सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी सीसीटीवी, वाईफाई और रहने की बुनियादी सुविधाएं बेहतर कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही कह चुका है कि जब तक कानून वापसी नहीं होगी, प्रदर्शन जारी रहेगा। 8 गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। ठाकुरनगर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए, लेकिन बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगीं कि ये झूठा वादा है। उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करते हैं। जैसे ही ये वैक्सीनेशन पूरा होगा, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। 9 देश को हिला देने वाले निर्भया दुष्कर्म मामले को बीते भले ही एक दशक गुजर रहा हो, पर महिला सुरक्षा को लेकर समग्रता में इंतजामों पर खर्च की हालत चिंताजनक है। ये दावा वैश्विक विश्लेषण संस्था ऑक्सफेम ने किया है। संस्था की ताजा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में चलती बस में हुई उस खौफनाक घटना के बाद हेल्पलाइन, क्राइसिस सेंटर से लेकर निर्भया फंड भी बना।