राष्ट्रीय
05-Aug-2020

1 अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए, उनकी पूजा की. इस दौरान पीएम ने साष्टांग दंडवत प्रणाम किया और परिसर में पारिजात का पौधा लगाया. 2 देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 52 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं और 857 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल कोरोना केस की संख्या 19 लाख 8 हजार से अधिक है, जिसमें 39 हजार 795 लोगों की मौत हो चुकी है.कोरोना से अब तक 12 लाख 82 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 86 हजार से अधिक एक्टिव केस है 3 मंगलवार को पहली बार 1 दिन में पचास हजार कोरोना मरीज ठीक हुए. इस प्रकार अब तक 12 लाख 75 हजार 771 मरीज ठीक हो चुके हैं. ठीक होने वालों का औसत अब 67.08ः हो गया है. वहीं एक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी कोरोनावायरस संक्रमण हो गया है. 4 देश में कोरोना से बचाव के लिए जिन तीन वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है उनमें से सीरम वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए 1600 वॉलिंटियर तैयार किए जा रहे हैं. सरकार का कहना है कि वैक्सीन के लिए 26 संगठन अग्रिम चरण में हैं. भारत से भी कई कंपनियां आगे हैं. 5 अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ आज उस वक्त होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नींव की आधारशिला रखेंगे. इस अवसर पर हर मेहमान को बतौर प्रसाद चांदी का सिक्का दिया जाएगा. 6 अयोध्या आंदोलन के सूत्रधार रहे पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि वह प्रसन्न हैं कि भाग्य ने उन्हें सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा का मौका दिया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. 7 राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त मामला एसीबी को सौंपा गया है. कांग्रेस सरकार ने अपने तेवर नरम करते हुए बागी हुए सचिन पायलट एवं विधायकों पर लगी राजद्रोह की धारा हटा ली है. 8 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की मांग की है. उधर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण नारायण ने आरोप लगाया है कि सुशांत राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. 9 इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने से खफा महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सुशांत मामले में सड़क छाप राजनीति की जा रही है, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. 10 वहीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने दावा किया है कि 4 साल में सुशांत के बैंक खाते से 50 करोड़ रुपए निकाले गए, मुंबई पुलिस ने इसकी जांच क्यों नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके चार और अफसर डर से मुंबई में कहीं छुप गए हैं. 11 कश्मीर घाटी में सरकारी दावों में विकास का पहिया तो घूमा है लेकिन घाटी में अभी भी दहशत देखी जा सकती है. अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद कई सरपंच और पंच होटलों में रह रहे हैं क्योंकि वे दिन के उजाले में गांव नहीं जा पाते. 12 अलगाववादियों और कुछ संगठनों ने अनुच्छेद 370 की समाप्ति की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को काला दिवस मनाने की घोषणा करते हुए घाटी में बंद का आयोजन किया है. 13 पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत - चीन के सैनिकों के बीच तनाव को देखते हुए भारत ने एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला किया है कि पूर्वी लद्दाख सीमा से भारत अपने जवान नहीं हटाएगा. 14 यूपीएससी परीक्षा 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें 829 प्रत्याशी सफल हुए हैं इनमें 150 महिलाएं हैं. शीर्ष 25 प्रत्याशियों में 11 महिलाएं हैं. देश के टॉपर प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं और किसान पुत्र हैं. महिलाओं में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने बाजी मारी है. 15 इस बार वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से पुनः प्रारंभ होगी. श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा की है. मध्य मार्च में यात्रा रोक दी गई थी. 16 दुनिया में कोरोना के मरने वालों की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई है. अमेरिका में यह संख्या दो लाख के करीब पहुंचने वाली है. मेक्सिको और ब्राजील जैसे देशों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. भारत संक्रमण के फैलाव में सबसे आगे हैं. 17 कोरोना वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने की योजना पर चीन और डब्ल्यूएचओ के बीच बातचीत लगातार जारी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि विशेषज्ञों ने अपने दो हफ्ते के प्रवास के दौरान वायरस की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए वैज्ञानिक अनुंसधान में सहयोग हेतु प्रारंभिक परामर्श किया. उनका दो हफ्ते का प्रवास गत रविवार को समाप्त हुआ. 18 अमेरिका के ह्यूस्टन में भारतीय मूल की रिसर्चर शर्मिष्ठा सेन (43) की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, शर्मिष्ठा की हत्या 1 अगस्त को उस वक्त की गई जब वो अपने प्लैनो एरिया में घर से कुछ दूर चिशहोम पार्क में जॉगिंग पर गईं थीं. सेन एक फार्मा कंपनी में रिसर्चर थीं. लोकल इंडियन कम्युनिटी में उनकी पहचान एक डांसर और सिंगर के तौर पर भी थी. 19 अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ पर पाकिस्तान में एक नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी दी है जिसमें लद्दाख और जूनागढ़ को अपना क्षेत्र बताया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान के स्कूल और सभी दफ्तरों में यही आधिकारिक नक्शा लागू होगा. 20 लेबनान की राजधानी बेरूत में समुद्र तट के पास खड़े एक जहाज में विस्फोट हुआ, जो पटाखों से भरा हुआ था. धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है. धमाके से कारें तीन मंजिल तक उछल गईं. धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 78 हो गया. चार हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिपमेंट में 2750 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट था. धमाका किसी भूकंप की तरह था. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 240 किलोमीटर तक धमक महसूस हुई. 21 श्रीलंका में आज संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग होगी. महामारी की वजह से प्रचार सोशल मीडिया या डोर टू डोर कैम्पेन तक ही सीमित रहा. फिलहाल, सत्ता काबिज राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे भाई-भाई हैं. गोतबाया ने दो मार्च को संसद भंग करके नए आम चुनाव का ऐलान किया था. महामारी की वजह से दो बार चुनाव टले.


खबरें और भी हैं