63 साल की उम्र में किया इंटेंस वर्कआउट 63 साल के संजय दत्त बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इसी बीच संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इंटेंस वर्कआउट करते हुए दिखाई दें रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश हुए। बायोपिक की अफवाहों के बीच क्रिकेट खेलते नजर आए गांगुली-रणबीर ऐसी खबर आई थीं कि रणबीर कपूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में उनकी भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि बाद में ये एक अफवाह निकली। अब हाल ही में दोनों को एक साथ क्रिकेट खेलते देखा गया है। रणबीर और गांगुली एक साथ देश के फेमस क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन में फ्रेंडली मैच खेलते नजर आए। डिजास्टर साबित हुई अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने तीन दिनों में सिर्फ 10.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म इतना खराब प्रदर्शन करेगी इसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया होगा। खुद अक्षय ने भी ऐसी उम्मीद नहीं की होगी। फैंस को दिखाई रोमांटिक वेकेशन की झलक इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ मालदीव में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। अब हाल ही में धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को इस रोमांटिक वेकेशन की झलक दिखाई है। इस वीडियो में युजवेंद्र और धनश्री के साथ-साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। वहीं वो युजवेंद्र के साथ डांस करती हुए भी दिखाई दे रही हैं।