क्षेत्रीय
10-Jan-2023

जैनियों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर विवाद सुलझाने को लेकर गिरिडीह के मधुबन गेस्ट हाउस में 8 जनवरी को विशेष बैठक हुई. बैठक में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एसपी अमित रेणु एसडीओ विशालदीप खल्को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू जैन समाज के प्रतिनिधियों के अलावा संथाल और गैर संथाल स्थानीय लोगों ने भाग लिया. बैठक में सहमति बनी कि पूर्व की तरह सभी समुदाय पारसनाथ में सह अस्तित्व की भावना बनाए रखेंगे. जैन समाज को भी अपने तीर्थ स्थल का दर्शन करने में कोई परेशानी न हो साथ ही संथाल आदिवासी को भी अपने उपासना स्थल मरांग बुरु जाने में परेशानी न हो. बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि पारनाथ को लेकर जैन समाज नया नियम नहीं बनाएगा. पहले की तरह दोनों समाज अपने धार्मिक रीति-रिवाज का पालन कर तीर्थ स्थल का दर्शन करेंगे. विधायक के सुझाव पर एसडीओ की अध्यक्षता में एक अनुमंडल स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी।


खबरें और भी हैं