क्षेत्रीय
27-Feb-2020

वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंग राठौर ने बीजेपी पे निशाना साधते हुए कही की विपक्ष पर हँसी आती है जो शराब दुकानों के नियमो को पढ़े बिना बयानबाज़ी कर हँसी का पात्र बनते है।ऑनलाइन शराब का मतलब चोरी रोकना माफिया राज रोकना है।शराब ले जाने वाली गाड़ियों की मॉनीटिरिंग करना है।न कि घर घर शराब पहुँचाना।राजस्व बढ़ाने का यह प्रयास है।


खबरें और भी हैं