1 ग्राहकों को अब बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी फीस देनी पड़ेगी. इसकी शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर दी है. बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक इस पर जल्द ही फैसला लेंगे. नवंबर 2020 से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा. 2 पिछले तीन सालों में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तस्वीर ही बदल गई है। पूरी इंडस्ट्री का असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) जहां 23.40 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 26.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी कड़ी में अब कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड पांचवें नंबर का सबसे बड़ा फंड बनने के करीब पहुंच गया है। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने तीन सालों में बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ हासिल किया है। इसका एयूएम 1.27 लाख करोड़ रुपए से 64 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 1.91 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि इसी दौरान निप्पोन का एयूएम 40 हजार करोड़ घटकर 2 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 3 अब लोग धीरे-धीरे ट्रैवलिंग को लेकर प्लान करने लगे हैं। खासकर घरेलू यात्राओं को लेकर प्लानिंग की जा रही है। इससे ट्रैवल इंडस्ट्री भी रिकवरी की उम्मीद कर रही है। हाल ही में ट्रैवल लॉयलिस्ट्स द्वारा की गई एक सर्वे में लोगों ने माना है कि अब वे ट्रैवलिंग करने को लेकर फिर से विचार कर रहे हैं। सर्वे में शामिल ज्यादातर लोग फ्लाइट से या अपने वाहनों से कहीं आना-जाना पसंद किया। सर्वे में यह कहा गया है कि अब कंज्यूमर का मूड पहले के मुताबिक काफी बदल गया है। वे अब ट्रैवल पर मिलने वाली डील की अपेक्षा सुरक्षा और एहतियाती उपायों को प्राथमिकता दे रहे हैं। पहले ट्रैवल पर मिलने वाली डील को लोग काफी महत्व देते थे। 4 देश के हाईवे पर एक बार फिर कमर्शियल वाहनों की रफ्तार बढ़ी है। सितंबर महीने में टोल कलेक्शन का आंकड़ा प्री-कोविड स्तर के पार पहुंच गया है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद पहली बार हाईवे पर भारी वाहनों आवागमन तेज हुई है। इसके वजह फेस्टिव सीजन है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के रिसर्च फर्म ने देशभर के हाईवे पर इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन से संबंधित एक डेटा जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सितंबर महीने में हाईवे पर कुल 11 करोड़ वाहनों का आवागमन हुआ। इससे टोल कलेक्शन का आंकड़ा 1,941 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। 5 एक संयुक्त संसदीय समिति ने रिलायंस जियो, एयरटेल, ओला, उबर और ट्रूकॉलर के प्रतिनिधियों को डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने के लिए एक नोटिस भेजा। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अध्यक्षता वाली समिति पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल-2019 की समीक्षा कर रही है। नोटिस के मुताबिक रिलायंस जिया इंफोकॉम और जियो प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधियों को 4 नवंबर को अलग-अलग समय में बुलाया गया है। 6 देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को कहा कि वह कार्बन न्यूट्रल हो चुकी है। कंपनी ने कहा कि पेरिस एग्रीमेंट के 2050 के टाइमलाइन से तीन दशक पहले ही वह कार्बन न्यूट्रल हो गई। इंफोसिस के को-फाउंडर एवं चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कहा कि कंपनी ने जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने की दिशा में 2008 में काम करना शुरू किया था और 2020 में कंपनी कार्बन न्यूट्रल बन गई। 7 कोरोना संकट के बीच फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट दिए। इससे कंपनियों के साथ नए ग्राहक भी जुड़े। इसमें छोटे शहरों के ग्राहकों की संख्या अधिक है। इसमें फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनियों की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रही। ग्रुप की कंपनियों में मिंत्रा भी शामिल है। कोरोना संकट के बीच ऑनलाइन खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसमें ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए टीयर-2 और टीयर-3 शहरों की भागीदारी सबसे ज्यादा अहम है। 8 भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेलर और टाटा समूह का एक हिस्सा टाइटन कंपनी को सिंतबर यानी की दूसरी तिमाही में 199 करोड़ रुपए का स्टैंड अलोन प्रॉफिट हुआ है। टाइटन को पिछले साल इसी तिमाही में 320 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इससे पहले जून तिमाही में टाइटन को 270 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। वित्त वर्ष 2020-2021 की दूसरी तिमाही में टाइटन की सेल्स में 89 फीसदी की रिकवरी हुई है। हालांकि, कंपनी को पहली तिमाही में कोरोना वायरस महामारी के चलते काफी नुकसान भी झेलना पड़ा था। महामारी के चलते सबसे ज्यादा कंपनी को आई वियर और वॉच डिवीजन को नुकसान उठाना पड़ा है। 9 माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने बुधवार को कहा कि कंपनी खुलेपन और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है और वह समयबद्ध तरीके से अपडेट करने के लिए सरकार के नियमित संपर्क में बनी रहेगी। कंपनी बुधवार को डाटा प्रोटेक्शन बिल-2019 पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के सामने भी उपस्थित हुई। समिति के सदस्यों ने लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने के मुद्दे पर भी सोशल मीडिया कंपनी के प्रतिनिधियों से सवाल पूछे। 10 नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा है कि भारत में 30 नवंबर 2020 तक शेड्यूल इंटरनेशनल कॉर्मशियल सर्विस निलंबित रहेंगी। यह फैसला कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखकर लिया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल कॉर्मशियल उड़ान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए बढ़ाया था। बता दें कि देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को जहां 36,469 मामले रिपोर्ट किए गए थे। वहीं, बुधवार को 43,893 नए मामले सामने आए हैं। 11 ट्रेडर्स बॉडी कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की प्रस्तावित डील पर सवाल उठाए हैं। कैट ने इस डील को एफडीआई नीति का उल्लंघन बताया है। कैट ने आज केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजकर इस सौदे को अनुमति न देने की मांग की है और कहा है की सरकार इस सौदे की शर्तों को पहले समझे और किस प्रकार से एफडीआई पालिसी का उल्लंघन हो रहा है, उसको दूर करके ही कोई इजाजत दे। बता दें कि आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल की योजना फ्लिपकार्ट को 7.8 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1500 करोड़ रुपए में बेचने की है।