क्षेत्रीय
07-Nov-2019

कृषि उपज मंडी कुसमेली में पेवर ब्लाक क भूमि पूजनापूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने किया 1 कृषि उपज मंडी कुसमेली में 42 लाख के पेवर ब्लाक के भूमि पूजन करने के बाद पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कहा कि मंडी को प्रदेश की अन्य बड़ी मंडियों के समान ही बनाना है। यहां समस्त सुबिधाएं होनी चाहिए। उन्होने पानी की बड़ी मशीन के साथ साथ हम्मालो के आराम के लिए कमरे तक बनाने की बात कही। पांच एकड़ के क्षेत्र में किसानों क ी उपज की नीलामी के लिए कवर्ड शेड भी बनाएं जाएंगे। उन्होने बताया कि सांसद नकुलनाथ एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशानुसार कृषि उपज मंडी में करीब साढ़े 8 करोड एवं सब्जी मंडी में डेढ़ करोड़ से अधिक राशि से विकास कार्यहोंगे। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कृषक सुविधा केन्द्र का भी शुभारंभ किया। और एक सहकारिता बैंक को भी खोलने की बात भी कही। 2 जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। गुरूवार को उन्होने मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ के आव्हान पर जिले के सभी जनपदों के सीईओ सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इस संबंध में अतिरिक्त सीईओ एसके गुप्ता ने बताया कि 5 नवंबर को जिला श्योपुर के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ जोशुआ पीटर के साथ श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री के कथित भतीजे ने फोन पर गाली गलौच देते हुए मारने की धमकी दी। जिसकी स्थानीय थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। सात एवं आठ नंवबर तक आकस्मिक अवकाश लेकर सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को सुरक्षा के साथ साथ गैर जमानती धारा वाला प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू किए जाने की मांग की है। 3 शहर में हर कहीं टांगे गए नेताओं की जन्मदिन त्यौहारों की बधाई वाले होर्डिंग बैनर निगम के निशाने पर हैं। नई होर्डिंग नीति का पालन कराने निगम का अमला गुरुवार को भी शहर में निकला इस दौरान करीब 100 से अधिक बड़े और छोटे होर्डिंग बैनर निकाले गए। राजस्व विभाग का कहना है कि नगरीय प्रशासन आयुक्त के निर्देश के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। 4 किसान की भूमि में बनाए गए आंगनवाड़ी भवन एवं सूदूर सड़क में हुए भ्रष्टाचार के मामले में जिलापंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश तक बात पहुंची, तो उन्होने जनपद पंचायत तामिया के सीईओ सीएल अहिरवार को तुरंत ही मामले की जांच करने के आदेश जारी कर दिए। दरअसल, आपकी सरकार आपके द्वार योजना अंतर्गत गुरूवार को कलेक्टर सहित जिले के बड़े अधिकारी तामिया विकासखंड के ग्राम पंचायत छिंदी में पहुंचे थे। वहीं नागरी ग्राम पंचायत के किसान चंद्रलाल मर्सकोले ने भी अपनी परेशानी बताई जिसके बाद सीईओ ने जांच के निर्देश दे दिए। 5 छिंदवाड़ा.कोतवाली थाना के लालबाग क्षेत्र में बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात एक फर्नीचर शोरूम में जबरदस्त आग लग गई, जिसके कारण लगभग लाखों रुपए का माल के जल जाने की खबर मिल रही है। यहां मिली जानकारी के अनुसार लालबाग में भाजपा जिला कार्यालय के सामने स्थित बलराम विश्वकर्मा के फर्नीचर शोरूम में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई आग केसे लगी इसके कारणों का खुलासा नही होसका आग से लाखो रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया । आग इतनी भयानक थी कि निगम के दमकल वाहन को 6 फेरे लगाने पड़े। सूचना पर पहुची पुलिस आग लगने के कारणों ओर उससे हुई क्षति का आँकलन कर रही है। 6 वन विभाग के दक्षिण मंडल कार्यालय में कार्यालयीन समय के बाद शराब की बोतलें खुल रहे हैं हाल ही में कर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें वे शराब पीते तो नहीं दिख रहे हैं लेकिन शराब की बोतल और गिलास जरूर नजर आ रहे हैं वीडियो वायरल होने के बाद डीएफओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए जिसकी जिम्मेदारी एसडीओ आर एस धुर्वे को सौंपी गई है। 7 भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिले स्काउटर गाइडर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में स्टीकर लगाकर कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेष षाही, नगर निगम आयुक्त इच्छित गढपाले, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी अतुल सिंह उपस्थित थे। 8 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से अधिक से अधिक निराकरण किए जाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशानुसार विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी नवनीत कुमार गोधा के मार्गदर्शन में क्लेम केसेस के निराकरण के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी ए के गोयल तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में सभी बीमा कम्पनी के अधिकारी और उनके पैनल एडव्होकेट्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया।


खबरें और भी हैं