राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक पोस्टर लगाए गए थे । इन पोस्टरों में उन्हें वांटेड और भ्रष्टाचारी बताया गया था । पोस्टर पर कमलनाथ ने करारा जवाब देते हुए कहा कि उनके राजनीतिक जीवन में कभी किसी ने उंगली नहीं उठाई यह उंगली उठा रहे हैं और उन्हें करैक्टर बता रहे हैं । अगर ऐसा है तो प्रदेश में पिछले 3 साल से भाजपा की सरकार है और अगर हमारी सरकार में भ्रष्टाचार हुआ तो केस क्यों नहीं चलाया गया इंक्वायरी क्यों नहीं की गई । उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा करेक्शन मध्य प्रदेश में है। शिवराज सिंह चौहान जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं इसलिए उन्हें नीचा दिखाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं पर इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । और इस तरह के पोस्टर लगाकर भारतीय जनता पार्टी निचली किस्म की राजनीति कर रही है ।