क्षेत्रीय
11-Aug-2020

1 कोरोना संकटकाल में भी निजी स्कूलों की मनमानी अभी भी जारी है, निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जिसपर हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों पर नाराजगी जताई है, हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी स्कूल फीस न भरने की स्थिति में बच्चों को बेदखल नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि ं निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली को लेकर सीबीएसई बोड ने अब तक हाईकोर्ट में जबाव पेश नहीं किया है, जिसके चलते हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए सीबीएसई बोर्ड को जबाव पेश करने की अंतिम मोहलत दे दी है, जबलपुर हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीएसई से सभी पक्षकारों को 24 अगस्त तक अपना जबाव पेश करना है, हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि आगामी आदेश तक अंतरिम आदेश को जारी रखा जाएगा, इसके तहत प्रदेश में कोई भी स्कूल अभिभावकों द्वारा फीस न भर पने पर अपने स्कूल से किसी भी बच्चों को बाहर नहीं कर सकता है. 2 जबलपुर स्थित शंकर नगर में कार से आए नकाबपोश बदमाशों ने जितेन्द्र बर्मन का अपहरण कर लिया, दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, कुछ लोगों ने कार सवार बदमाशों को पकडने के लिए पीछा किया लेकिन कार सवार धमकियां देते हुए भाग निकले. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार सवार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर नगर खेरमाई मंदिर माढ़ोताल में जितेन्द्र बर्मन उम्र 25 वर्ष ने देवीदास विश्वकर्मा के मकान में किराए से दुकान खोली है, दोपहर 12 बजे के लगभग जब जितेन्द्र अपनी दुकान में बैठा रहा, इस दौरान कार से अजय बर्मन अपने साथियों को लेकर आया और जितेन्द्र बर्मन के साथ गाली गलौज करने लगा. दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, इस बीच अजय बर्मन व उसके साथियों ने जितेन्द्र के साथ मारपीट कर चाकू अड़ाया और घसीटते हुए कार में बिठाकर भाग निकले. 3 नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ विगत कई दिनों से मोर्चा खोले भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिंह ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि संगठन के मुख्य कर्ताधर्ता ने उनसे 5 लाख रुपए की मांगकी थी जिसे पूरा न करने के कारण उनका संगठन उनके विरुद्ध लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। श्री सिंह ने इस संबंध में निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह को पत्र भी दिया है। इस पत्र को वे संभागीय आयुक्त को भी दे रहे है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया द्वारा संभागायुक्त कार्यालय के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। 4 ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण एक बार फिर सब्जी के दामों में बढ़ोत्तरी होंने लगी है। जहां टमाटर 30 से 40 रुपए किलोग्राम बिक रहा है, तो वहीं शिमला मिर्ची के भाव भी आसमान छूने लगे हैं। जबकि आलू 35 रुपए प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है। जिससे महिलाओं की रसोई का बजट बिगडने लगा है। गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी में सोमवार को ट्रक चालकों की हड़ताल के कारण एक भी गाड़ी नहीं पहुंची है। जिसके कारण सब्जी के भाव बढने लगे है। इसके पहले मार्च-अप्रैल माह में कोरोना के कारण जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था,जिसके कारण जिले की सीमाएं सील कर दी गई थी। लिहाजा ऐसे में मंडी में सब्जी के वाहन नहीं पहुंच पा रहे थे,जिसके कारण सब्जी के रेट बढ़ गए थे और लोगों को महंगे दामों में सब्जी खरीदने मजबूर थे। 5 एक बार फिर बरगी बांध के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से इनफ्लो बढने से जलस्तर 415.77 पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि बांध के जुलाई के मध्य से बरगी बांध में जलस्तर थम गया था, दरअसल कैचमेंट ऐरिया में भी बारिश थमने से बांध में पानी का इनफ्लो लगातार घटा था, जो अब एक बार फिर चढने लगा है। सावन की विदाई के साथ ही अब भादों से आस बढ़ी है, बांध के कैचमेंट ऐरिया डिंडोरी, शहडोल, मंडला, सिवनी में बारिश बीते दस दिनों से थमी हुई थी, लेकिन पिछले दो दिनों में बारिश के मेघ मेहरबान होते ही बांध का जलस्तर भी बढने लगा है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 की तुलना में इस बार सावन के बाद तक बांध में पानी का जलस्तर कम है, गए वर्ष अगस्त माह में 418 मीटर तक पानी का स्तर पर पहुंच गया था, जबकि इस बार 415.77 मीटर तक पहुंचा है, बांध में रविार को इनफ्लो 543 क्यूमेक और डिपार्चर 245 क्यूमेक दर्ज किया गया। 6 श्रीकृष्ण यादव समाज, जबलपुर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी में शोभायात्रा आयोजित नहीं की जाएगी। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए केदारनाथ यादव के निवास स्थान कजरवारा में 12 अगस्त को सुबह 9 बजे भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन किया जाएगा। साथ ही नगर के सभी प्रबुद्धजनों से यह अपील करता है कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन करें। मंदिरों में भी शारीरिक दूरी का पालन किया जाए। पवन यादव सचिव श्रीकृष्ण यादव समाज ने अन्य संगठनों से भी संयमपूर्वक जन्माष्टमी मनाने की अपील की है। गौरतलब है कि सनातन धर्म महासभा ने भी जनमाष्टमी पर हर साल निकाली जाने वाली शोभायात्रा को इस साल स्थगित कर दिया है। जन्माष्टमी इस बार दो दिन मनाया जाएगा। दरअसल तिथि और नक्षत्र एक साथ नहीं होने से यह स्थिति बन रही है। ऐसे में कई लोग मंगलवार को जन्माष्टमी मना रहे हैं। वहीं बुधवार को उदया तिथि होने के कारण अधिकांश लोग इस दिन कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। 7 गणेश चतुर्थी पर बाजार में उछाल की उम्मीद लगी है। इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने सार्वजनिक गणेश पंडाल प्रतिबंधित किए हुए हैं ऐसे में घर-घर प्रतिमा विराजी जाएगी। ऐसे में मूर्तिकारों को छोटी प्रतिमाओं के विक्रय की उम्मीद अधिक है। प्रशासन ने बड़ी प्रतिमा पर पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है। कोरोना संक्रमण की वजह से वैसे ही मूर्तिकार मंदी से जूझ रहे हैं ऐसे में दर्जनों मूर्ति के आर्डर निरस्त करने पड़े। कई मूर्तिकारों ने बड़ी गणेश प्रतिमा निर्माण कर ली थी लेकिन हालात देखकर उन्होंने मूर्ति निर्माण पूर्ण नहीं किया। शीतलामाई घमापुर के मूर्तिकार अमित प्रजापति ने बताया कि प्रशासन के निर्देश हैं कि 3 से 4 फीट से अधिक ऊंचाई वाली प्रतिमा का निर्माण नहीं किया जाना है। कोरोना सक्रमण की वजह से प्रतिमा निर्माण की लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। उनके अनुसार दुर्गा प्रतिमा पर भी इसी तरह से सख्ती लगने की उम्मीद जानकर प्रतिमा बनाने का काम बंद कर रखा है। मूर्तिकारों ने कहा कि उनके पास सालभर पहले ही प्रतिमा निर्माण के लिए आर्डर बुक होते हैं अब उन्हें निरस्त करना पड़ रहा है। 8 ब्रजमोहन नगर मांडवा बस्ती गोरखपुर निवासी निखिल चतरे की हत्या के अन्य आरोपितों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक नाबालिग आरोपित को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। गोरखपुर पुलिस का कहना है कि निखिल की हत्या के आरोप में तीन नामजद व कुछ अन्य आरोपितों के सामने आए हैं। एक नाबालिग को पकडने के बाद पुलिस ने लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जिसके बाद अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया जा सका। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। 9 डीजल के वैट में कटौती, चेक पोस्ट पर की जाने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रांसपोटर्स तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट मोटर कांग्रेस के आह्वान पर पहले दिन करीब आठ हजार ट्रकों के पहिए थमे हुये हैं। एक हजार ट्रांसपोर्ट ऑफिस बंद रहे। बुकिंग हुई न सामानों की डिलेवरी। मोटर कांग्रेस के पदाधिकारियों का दावा है कि ट्रक, लोडिंग वाहन मालिकों की हड़ताल से जिले भर के ट्रांसपोर्र्ट्स का करीब 80 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। हड़ताल कल तक और चलेगी। हड़ताल के दौरान ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की जबलपुर ईकाई के बैनर तले ट्रांसपोर्ट्स ने बल्देवबाग में एकत्र होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। 10 जबलपुर कुशवाहा समाज ने कुश जयंती के उपलक्ष्य में कस्तूरी सिटी के अशोक उद्यान में अशोक के 24 वृक्षों का आज रोपण किया। कुशवाहा समाज हर साल इस दिन एक भव्य आयोजन करता है पर इस बार कोरेाना संक्रमण को ध्यान में रखकर यह कार्यक्रम प्रतीकात्मक रूप से आयोजित किया गया। आयोजन में समाज के सभी वरिष्ठ और युवा सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहे। 11 लॉकडाउन के चलते जहां हर वर्ग प्रभावित हुआ वही आर्केस्ट्रा ग्रुप के कलाकारों के सामने वैश्विक महामारी में काम बंद होने के कारण परिवार का जीवन यापन से लेकर रोजी-रोटी तक का संकट उत्पन्न हो गया ऐसे में विषम परिस्थिति को देखते हुए । मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ अमर मिश्रा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के 36 आर्केस्ट्रा परिवार के लोगों को शिवराज राशन किट वितरत की जिसमे आटा, चावल, दाल, तेल, मशाला, शक्कर, पत्ती, और परिवार के छोटे बच्चों का भी ध्यान रखते हुए बिस्किट आदि की भी किट में व्यवस्था की गई । और साथ ही रोको टोको अभियानके तहत सेनेटाइजर मास्क और आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरित किया । और सभी सदस्यों को हाथ जोड़कर ये बतलाया कि हमे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडना है इसके लिए हर वक्त हमे सोसल डिस्टेंस मुह में मास्क और जिनसे से भी मिले भारतीय संस्कृति और परंम्परा को देखते हुए। दोनों हाथ जोड़कर 2 गज की दूरी से नमस्ते करना है । और साथ ही समय समय पर सेनेटाइजर या साबुन का प्रयोग हाथ धोने में करना है तभी हम कोरोना सक्रमण की इस चैन को तोड़ पाएंगे।


खबरें और भी हैं