क्षेत्रीय
थाना पार्वती पुलिस द्वारा 52 नग सागौन की लकड़ीयो से भरा आयशर वाहन जप्त किया गया। जबकि वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया ।गाड़ी के नंबर के आधार पर पार्वती थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।जानकारी अनुसार पुलिस को मुखारविंद द्वारा सूचना मिली थी कि डाबरी मार्ग पर सागौन की लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए डाबरी रोड पर एक आयशर वाहन का पीछा किया जिसमें सागौन की सिल्लीया रखी थी। पुलिस को देख वाहन का अज्ञात चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक करीब एक लाख रु मूल्य की लकड़ी व वाहन सहित छह से सात लाख का माल जप्त किया गया है।