क्षेत्रीय
21-Jan-2020

नागरिकता संशोधन अधिनियम बील के समर्थन को लेकर अखंड हिन्दू सेना ने उज्जैन के महिदपुर को बंद करा दिया आपको बता दें की सुबह से ही पुरे बाजार के छोटे से लेकर बड़े संस्थान भी बंद रहे हालांकि बंद के दौरान चप्पे चप्पे पर भारी संख्या मे पुलिस बल तेनात रहा वही लोगों ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित ईस कानून को पूरा समर्थन दिया वही दुसरी और अल्पसंख्यकों द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान खुले रख ईस कानून का विरोध भी किया गया वही मोके पर पहुंचे एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश व तहसीलदार सरिता लाल को CAA के समर्थन को लेकर संगठनों सहीत लोगो ने चौक बाजार में राष्ट्रपति के नाम ग्यापन सोप मध्यप्रदेश सरकार इस कानून को लागू करने की अपील की गई है।


खबरें और भी हैं