क्षेत्रीय
21-Aug-2019

1 जद्दोजहद के बाद विस्थापन को तैयार हुए फल व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों के सामने नई समस्या खडी कर दी है। बुधवार को स्थानों के आंवटन को लेकर वह आपस में ही उलझ पडे। दरअसल नगर निगम ने पुरानी जगह टाऊनहाल गेट पर लगने वाली दुकाने के आधार पर इंदिरा तिराहे पर दुकानदारों को क्रमशरू जगह आवंटित की है, लेकिन यहां हर फल व्यापारी सामने की जगह चाह रहा था। ऐसे में वे आपस में ही उलझे। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने उन्हें समझाइश देने का काफी प्रयास किया। 2 मॉडल स्टेशन में लगा वाई फाई अभी फिलहाल किसी काम का नहीं है। स्टेशन में उपकरण लग चुके हैं लेकिन अभी तक कनेक्टिविटी नहीं हुई है। टेलिकाम इंजीनियर संगीता ने बताया कि नागपुर से कनेक्टिविटी होनी है जिसके लिए कंपनी तैयारी कर रही है। स्टेशन में वाईफाई चलाने की पहली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन इंस्टालेशन की प्रक्रिया अभी पेंडिंग जिसे जल्द ही पूरा किया जा सकता है। स्टेशन प्रबंधन संतोष श्रीवास ने बताया कि कंपनी अगस्त माह के अंतिम दिनों तक पूरा कर सकती है । सबकुछ ठीक ठाक रहा तो सितबंर से यात्रियों को 60 मीटर के दायरे में बेहतर इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। 3 यदि आपको छिंदवाड़ा के स्टेशन में भूख लग गई तो आपको या तो घर से कुछ साथ ले जाना होगा या फिर स्टेशन के बाहर के होटलों में खाना पीना होगा। क्योंकि मॉडल स्टेशन माने जाने वाले स्टेशन में खुली हुई कैंटीन में सिर्फ बोर्ड है लेकिन यहां मिलता कुछ नहीं है। दोपहर में जब ईएमएस की टीम ने होटल में खड़े लड़के से समोसे और चाय की मांग की तो उसने साफ इंकार कर दिया। उससे जब यह पूछा गया कि नाश्ता बनता कब है तो भी उसने कहा कि बनता ही नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों रेलवे में कैंटीन में नाश्ता देने पर रसीद देना अनिवार्य कर दिया। पर छिंदवाड़ा के मॉडल स्टेशन की कैंटीन संचालक ने यात्रियों क ो देने के लिए कुछ बनाया ही नहीं तो रसीद देने का प्रश्र ही नहीं उठता बता दें कि कैंटीन चलाने का ठेका 2020 तक है। 4 फिर एक घंटे की देरी से नीलामी शुरू हुई । कृषि उपज मंडी कुसमेली में अनाज व्यापारी संघ ने एक घंटे की देरी से किसानों की उपज की नीलामी शुरू की। बता दें कि यह विरोध ई अनुज्ञा के दो कंडिकाओं में संशोधन कराने के लिए किया जा रहा है। सोमवार को भी दो घंटे तक नीलामी बंद रखा गया। अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि ई-अनुज्ञा का विरोध नहीं किया जा रहा है बल्कि बैंकों में किसानों का भुगतान जमा करने के बाद यूटीआर की अनिवार्यताक की समस्या हल करने की मांग की जा रही है। व्यापारी आरटीजीएस एवं ई-अनुज्ञा दोनों के लिए ही तैयार हैं पर कुछ संशोधन करने पर उन्हे व्यापार करने में आसानी हो जाएगी। 5 त्यौहार के दिन हैं और सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। खास तौर पर मूली अब मामूली नहीं रही। रक्षाबंधन के बाद से ही मूली के दाम खासा बढ़े हुए हैं। एक मूली दस रुपए में बिक रही है हालांकि इस मूली को खरीदने वाले अब खास लोग ही हैं। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दाम भी काफी अधिक हैं।गिलकी 80 रुपए प्रतिकिलो, तो बरबटी, भिंडी 40 रुपए किलो तक है। लहसुन 160 रुपए किलो और धनिया 100 रुपए प्रति किलो से ऊपर है। सब्जी दुकानदार ने बताया कि सभी प्रकार की सब्जियां रखनी पड़ती हैं और थोड़े से ही सब्जी दुकान में 20 हजार से अधिक की सब्जियां आ जाती हैं। 6 को आपरेटिव बैंक कालोनी निवासी शुभम श्रीवास नए बैल बाजार रेलवे क्रासिंग में आमला शटल के नीचे आ जाने से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय शुभम श्रीवास चांद रोड पर एक ढाबे में वेटर का काम करता था। बुधवार की शुभम वह हेडफोन लगाकर पटरी पर चल रहा था। इसी दौरान करीब 11 बजे स्टेशन की तरफ से आ रही आमला शटल पैसेंजर के चालक ने काफी हार्न बजाया लेकिन हेडफोन लगे होने से शुभम को कुछ सुनाई नहीं दिया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। 7 मोहखेड़ थाने के उमरानाला चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में डकैती हत्या के मामले में अस्पताल में भर्ती एक आरोपी रमेश रेजगारी की मौत हो गई। गौरतलब है कि रमेश रेजगारी ने अपने आठ साथियों की सहायता से उमरिया गांव में डकैती हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया था। लेकिन रमेश रेजगारी सहित सभी आरोपी पुलिस कर्मियों पर हमला कर उमरानाला चौकी से फरार हो गए थे। जिन्हे काफी मशक्कत के दोबारा गिरफ्त में लिया गया था। जेल अधीक्षक यदुवेन्द्र बाघमारे ने बताया कि डकैती कांड का आरोपी रमेश को पकडऩे गई पुलिस टीम पर रमेश ने ही हमला किया था सारंगबिहरी ग्राम की जनता ने आरोपी को पकड़कर पीटा भी था। जिससे वह भागने लगा और भागने के दौरान वह गिर गया था। गिरने से पैर भी फै्रक्चर हो गया था। इसी के चलते उसे न्यायालय में पेश करने के बाद 9 अगस्त को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार सवा 12 बजे उसकी हालत बिगडऩे लगी उसे आईसीयू में हाइपर टेंशन एवं हार्ट अटैक के चलते भरती कराया था जहां करीब सबा बजे उसकी मौत हो गई।


खबरें और भी हैं