राष्ट्रीय
26-Nov-2019

1 देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने दिया इस्तीफा महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले एक घंटे के भीतर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने सबसे बड़ा जनादेश भाजपा को दिया। 2 विश्व के कई संविधानों की उत्तम व्यवस्था को बखूबी अपनाया - राष्ट्रपति संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमने अपने संविधान में विश्व के कई संविधानों की उत्तम व्यवस्था को बखूबी अपनाया है। इसके लिए सभी देशवासी सराहना के पात्र हैं। 3 सुन्नी वक्फ बोर्ड पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करेगा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की मंगलवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बोर्ड के कार्यालय में बैठक हुई। इसमें बहुमत से तय किया गया कि अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की जाएगी। बैठक में 7 में से 6 सदस्यों ने इस पर सहमति दी। 4 कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर धमाके में 2 जख्मी कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार पर मंगलवार को ग्रेनेड फटने से दो लोग घायल हो गए। सेना और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, पुलवामा में सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार दोपहर तक चली। इसमें दो दिन में दो आतंकी मारे गए। 5 सेंसेक्स 41120 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद फिसला शेयर बाजार मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन टिक नहीं पाया। सेंसेक्स 67.93 अंक गिरकर 40,821.30 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 36.05 प्वाइंट नीचे 12,037.70 पर हुई।


खबरें और भी हैं