मनोरंजन
02-Nov-2021

Diwali पर बॉलीवुड में नहीं होगी पार्टी ! बॉलीवुड की ग्रैंड दिवाली पार्टीज काफी मशहूर हैं. दिवाली के मौके पर सेलेब्स एक दूसरे संग जमकर पार्टी करते हैं और इस खास पर्व का धूमधाम से जश्न मनाते हैं. लेकिन बीते दो सालों से कोविड की वजह से इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं किया जा रहा है. अब ऐसी खबरें हैं कि इस साल भी बॉलीवुड की दिवाली थोड़ी फीकी रहने वाली है. 56 साल का हुआ बॉलीवुड का बादशाह बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान 56 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान इंडस्ट्री के उन एक्ट्रर्स में शुमार हैं, जिन्होनें अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। शाहरुख की फैन फॉलोइंग और उनके फैंस का उनके लिए प्यार आज भी पहले की तरह की बरकरार है। उनके फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है। टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी इन दिनों टेलीविजन के चर्चित धारावाहिक सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ नजर आ रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी साझा की है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' की रिलीज डेट का ऐलान एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। आयुष्मान ने खुद फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। इस पोस्टर में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह भी नजर आ रही हैं। दोनों डॉक्टर का कोट पहने दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "17 जून 2022 को सिनेमाघरों में अपना अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए तैयार हो जाएं,


खबरें और भी हैं