सीहोर- टाइगर शब्द को लेकर मप्र में लगातार सियासत और बयान बाजी जारी है अब टाइगर शब्द को लेकर देवास लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सोलंकी भी मैदान में कूद गए है| सांसद सोलंकी ने बड़ा बयान देते हुए कंहा की कांग्रेस के सारे टाइगर अब भाजपा में आगए है| और सर्कस के सारे टाइगर कांग्रेस में बचे है साथ ही उन्होंने कंहा की कौन जंगल ओर कौन सर्कस का टाइगर यह तो आने वाले 24 उप चुनाव में पता चल जाएगा| दरअसल सांसद महेंद्र सोलंकी जिले के आष्टा विधानसभा के दौरे पर पंहुचे थे इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान टाइगर अभी जिंदा है पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सर्कस वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस के सारे टाइगर भाजपा में आ गए है। और सर्कस के टाइगर कांग्रेस में रह गए है। साथ ही कंहा की आने वाले 24 उप चुनाव बता देंगे कौन जंगल और कौन सर्कस का टाइगर है सांसद ने कहा कि कमलनाथ जी अपने विधायक कांग्रेस की सरकार को नहीं संभाल पाए।