MP में कलेक्टर के ट्विटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रिट्वीट कलेक्टर के ट्विटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रिट्वीट बैतूल कलेक्टर के ट्वीटर हैंडल से सरकार विरोधी पोस्ट रिट्वीट की गई। मामले ने तूल पकड़ा तो जनसंपर्क विभाग ने ट्वीटर हैंडलर की सेवाएं समाप्त कर दीं। FIR दर्ज करने के बाद जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। जनवरी 2021 में बने कलेक्टर बैतूल के ट्वीटर हैंडल पर 17 सितंबर की रात 11:20 बजे एक पोस्ट नजर आई। इसमें समीक्षा सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से की गई एक पोस्ट को रिट्वीट किया गया। इसकी टैग लाइन में लिखा है- जनता अब भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बाहर कर देगी। इसके साथ लगे पोस्टर में घोटाला ही घोटाला और 86 हजार करोड़ लिखा है। चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए की हेरफेर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग पर BJP का चुनावी एजेंडा पूरा करने के लिए आंकड़ों में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि वित्त विभाग ने 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। बाकी महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है। गड्ढे में गिरी कार 3 बच्चों समेत 4 की मौत विदिशा में एक कार सड़क किनारे बने करीब 15 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में 3 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। घटना सोमवार रात की है। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान चारों शव और कार को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ है। भोपाल और दूसरे जिलों में धूप खिली है। बीच-बीच में बादल आ-जा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिन 19 से 21 सितंबर तक धूप-छांव वाला मौसम रहने का अनुमान जताया है। 22 से 23 सितंबर के बीच भोपाल ग्वालियर चंबल रीवा इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।