व्यापार
16-May-2020

1 राहत पैकेज की घोषणा के तीसरे चरण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अनाज, दाल, आलू, प्याज से स्टॉक लिमिट हटाने की घोषणा की. यह उत्पाद देश में कहीं भी बेचे जा सकेंगे. 2 कुल 1.63 लाख करोड रुपए की 8 घोषणाएं की गई. तीन बड़े प्रशासनिक सुधारों का भी ऐलान किया गया. कृषि उत्पाद बढ़ाने के लिए अब क्लस्टर बेस्ड अप्रोच अपनाई जाएगी. 3 कोल्ड चौन और कटाई के बाद फसल प्रबंधन के लिए एक लाख करोड़ खर्च होंगे. 2000 करोड रुपए औषधीय पौधों की खेती पर खर्च होंगे. 10000 करोड़ रुपए में माइक्रो फूड इंडस्ट्री को मजबूत किया जाएगा. 4 20,000 करोड रुपए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत खर्च होंगे. 75,000 करोड़ डेयरी सेक्टर के लिए तथा 500 करोड़ ऑपरेशन ग्रीन में फल सब्जी के लिए रखे गए हैं. 5 अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस 6 साल बाद दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन जाएंगे. उनकी संपत्ति 1 लाख करोड डॉलर अर्थात 75 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगी. मुकेश अंबानी को इस मुकाम तक पहुंचने में 2033 तक का समय लगेगा. 6 कोरोना वायरस के कारण ग्लोबलाइजेशन पर खतरा मंडरा रहा है. सभी देश आत्मनिर्भरता पर जोर दे रहे हैं. अमेरिका में चीन का निवेश 60ः घट गया है. कई देशों ने विदेशी पूंजी निवेश को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए हैं.


खबरें और भी हैं