राष्ट्रीय
25-Sep-2021

भाजपा सांसद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीटा UP के प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद काे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लात-घूंसों से पीट दिया। रविवार दोपहर को भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुर विधानसभा के सांगीपुर ब्लॉक में जन आरोग्य मेले में आए थे। इसी मेले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा भी पहुंची थीं। UNGA में मोदी का भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे के तीसरे दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान का बिना नाम लिए पीएम मोदी ने खूब खरी-खोटी सुनाई. पीएम मोदी ने कहा कि जो भी आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी समझना होगा कि यह उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर अलर्ट भारतीय मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है, इसके चलते अगले 12 घंटे में तूफान तेज हो सकता है। तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार बढ़ गई है। इस चक्रवात को गुलाब नाम दिया गया है। NCB ने अर्जुन रामपाल की प्रेमिका के भाई को गिरफ्तार किया नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की प्रेमिका गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के भाई को गोवा से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी ड्रग्स के मामले में हुई है। NCB ने चरस भी जब्त किया है। 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी CPI नेता कन्हैया कुमार और RDAM विधायक जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। कन्हैया कुमार बिहार के बेगुसराय हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह BJP के गिरिराज सिंह से हार गए। बेगूसराय में भूमिहार मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा है और कन्हैया कुमार भी भूमिहार हैं। अफगानिस्तान की घटनाओं से वास्तविकता उजागर हुई -रक्षा मंत्री NDC के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए श्रीकृष्ण ज्ञान, बुद्धिमत्ता, शासनकला को साथ लाए। हमारा मकसद राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक संबंध बनाना है। ये सिद्धांत रणनीतिक सोच के मूलतत्व हैं। जयपुर में सड़क हादसे में 6 की मौत जयपुर के चाकसू में शनिवार सुबह NH-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वैन की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। वैन में करीब 11 लोग सवार थे। REET परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने वाले गिरोह का खुलासा बाड़मेर पुलिस ने दो सरकारी शिक्षकों को गिरफ्तार किया है. उनसे मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने 20 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन लोगों में शिक्षकों समेत 7 सरकारी कर्मचारी हैं. एक पुलिस कांस्टेबल भी इस गैंग में शामिल है. पुलिस ने रीट परीक्षा से कुछ घंटों पहले ही इस बड़े गिरोह का खुलासा किया.


खबरें और भी हैं