अगर आप चीन में किसी भी शख्स से उसका सरनेम पूछेंगे, तो जवाब मिलेगा- वांग, ली, झांग, लिउ या फिर चेन। यही वे 5 सरनेम हैं, जिसे चीन की 30 फीसदी आबादी यानी 43.3 करोड़ लोगों ने अपनाया है। इससे पता चलता है कि चीन में सरनेम का अकाल पड़ गया है। चीन के लोक सुरक्षा मंत्रालय के दस्तावेजों के मुताबिक, 2010 की जनगणना की तुलना में 86 फीसदी आबादी के बीच सिर्फ 100 सरनेम ही पसंद किए गए हैं। अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस संभालने जा रहे हैं। उनके प्रशासन को विरासत में मुसीबतों का पिटारा भी मिल रहा है। इसीलिए उन्होंने पहले 10 दिन में ही ट्रम्प युग के विवादित फैसलों को पलटकर नया अमेरिका खड़ा करने के लिए कई प्रस्तावों को हरी झंडी देने की तैयारी में है। रूस का एक मालवाहक जहाज रविवार को तुर्की में काला सागर तट से कुछ दूरी पर डूब गया। जहाज में सवार 15 सदस्यीय चालक दल में से 13 लोगों को बचा लिया गया, जबकि बाकी दो की मौत हो गई। इन्हें बचाने के लिए तीन जीवनरक्षक नौकाओं को समुद्र में भेजा गया था। हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में खड़े आंदोलन को दबाने के लिए चीन अब ब्रिटेन के ओवरसीज पासपोर्टधारी नागरिकों को हांगकांग में सरकारी पद ग्रहण करने पर लगाने जा रहा है। इन नागरिकों के सामने ब्रिटिश पासपोर्ट या अपनी नौकरी में से एक विकल्प को चुनने की नौबत आ सकती है। य दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 9.5 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या 20.32 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 6.78 करोड़ लोग स्वस्थ हुए हैं। विश्व में अब 2.51 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1.13 लाख लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इस बीच, ब्राजील में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में पांच दिनों से लगातार 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है।