1. लालबर्रा मुख्यालय से 15किमी. दूर ग्राम बेहरई मे जगत जननी मां दुर्गा की उपासना का महापर्व नवरात्र धार्मिक आस्था और मनोकामनाएं के साथ ग्राम बेहरई मे मनाया जा रहा है। ग्राम बेहरई मे प्रति वर्ष नवरात्र पर्व बड़े ही धुमधाम से मनाया जाता हैं।लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते शासन के नियमों का पालन करते हुये नवरात्रि पर्व सादगीपूर्वक मनाया जा रहा है।वहीं पंडित जी श्री गोविंद गोस्वामी जी महाराज के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर रहे है। और भक्तगण माता रानी की आराधना व उपासना नियमित रूप से कर रहे है।वहीं भक्तजन शासन की गाईडलाईन का पालन करते हुए माता रानी के दरबार पहुँचकर मां दुर्गा की सुबह शाम आरती कर आशिर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं। 2 बालाधाट में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत आबकारी विभाग के द्वारा ग्राम भरवेली व रट्टा में छापामार कार्यवाही कर 12 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन एवं हाथभट्टी की शराब जब्त की है।सूचना पर रट्टा के जंगल में संचालित अवैध शराब के अड्डे से 3 प्लास्टिक के बोरियों में भरी हाथभट्टी शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 100 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। जांच टीम द्वारा मौके पर लाहन का सेम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया। 3 बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निवासरत बैगा जनजातियों के विकास के लिए सरकार से करोड़ो रूपये का फंड स्वीकृत होता है लेकिन यह फंड केवल अफसरशाही के टेबलों तक ही जिसका खामियाजा जनजाति भूगत रही है यहां यह बता देना लाजमि होगा कि किरनापुर क्षेत्र के ग्राम न्यूबाम्बे, कोलकत्ता, बोरबंद सहित अन्य ग्रामों में विद्युत पहुंचाने के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पोल लगाये गये थे लेकिन यह पोल आज सडक किनारे गिर गये जिससे आज भी बैगा जनजाति अंधेरे में अपना जीवनव्यापन कर रही है। बताया जाता है कि ग्राम बोदालझोला में पिछले चार माह से बिजली नही है और गांव में कहीं पर भी साफ पानी ठिकाना नही है। जिससे मजबूरी में लोग नदी नालो का पानी पीने मजबूर है वही कुछ लोगो को बिमार होने के बाद कोई स्वास्थ सुविधायें नही मिलने के कारण आधा दर्जन आदिवासी परिवार के लोगो ने दम तोड दिया। 4 बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्ड में शांति समिति गठित करने के लिए आई एम पार्टी के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि बालाघाट मे लाकडाउन के कारण अनेको समस्या सामने आ रही है परन्तु हर व्यक्ति प्रशासन तक अपनी समस्या नही पहुंचा रहा है तथा शहर में इन दिनों नशे का कारोबार काफी बढ़ चूका है तथा अन्य अपराधिक गतिविधियां भी दिन व दिन बढ़ती जा रही है जिस कारण आमजन को अनेको समस्या का सामना करना पड़ रहा है यदि हर वार्ड में प्रशासन द्वारा कुछ गणमान्य लोगो को शांति समिति बनाकर उसमें समेलित करते है तो इससे काफी सहायता पुलिस व प्रशासन को होगी। 5 बालाघाट नगरपालिका के ठेकेदारों द्वारा वसूला जा रहा दैनिक टेक्स को रोके जाने तथा स्थापित मैकेनिक नगर में मूलभूत सूविधाए उपलब्ध कराये जाने के लिए मंगलवार को मैकेनिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उल्लेखित कर यह बताया कि पूर्व में अस्थाई तौर पर बस स्टैड बालाघाट में फोरव्हीलर व टूव्हीलर गाडियों का कार्य किया जाता था किन्तु पूर्व में शहर के आवागमन मे बाधांए होने के कारण बस स्टैंड से स्थानातरित कर शासन द्वारा राज्य परिवहन डिपो में मैकेनिक नगर में मैकेनिकों को अपने व्यवसाय करने के लिए अस्थाई तौर स्थापित किया गया 6 बालाघाट उड़दनदस्तावृत्त बालाघाट द्वारा सोमवार को पश्चिम बैहर वन परिक्षेत्र के वन कक्ष में एक ट्रेक्टर-ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। उड़नदस्ता द्वारा नीले रंग के बिना रजेस्ट्रेशन के पावर ट्रेक ट्रेक्टर को रेत का परिवहन करते पकड़े जाने के बाद चालक दयाशंकर से रेत के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गये तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं पाये गये। ट्रेक्टर चालक द्वारा बताया गया कि सिंगबाग नाले से ट्रेक्टर में रेत भरी गई है। इस ट्रेक्टर ट्राली को उड़नदस्ता द्वारा जप्त कर लिया गया है। 7 बालाघाट किसानों एवं ग्रामीणों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सोमवार को बिरसा तहसील के दूरस्थ विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बाहुल्य ग्राम मछुरदा में शिविर लगाया गया था। एसडीएम गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों की सीमांकन, नामांतरण, फौती दर्ज, बंटावारा, जाति प्रमाण पत्र बनाना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में पंजीयन कराना एवं राजस्व से संबंधित अन्य समस्याओं के आवेदन लेकर उनका निराकरण किया गया है। ग्राम मछुरदा के ग्रामीण अपने गांव में इस शिविर के आयोजन से खुश थे, क्योंकि जिस काम के लिए उन्हें बिरसा या बैहर जाना होता, वह काम उनके गांव में ही हो गया। इसके पूर्व में ग्राम चौरिया एवं पितकोना में इसी तरह का शिविर लगाया गया था। 8 बालाघाट जिले के 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 49 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1792 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1498 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 272 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 9. बालाघाट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट अमरनाथ केशरवानी के निर्देशानुसार रामजीलाल ताम्रकार सचिव-अपर जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट द्वारा जिला जेल बालाघाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सजा याफ्ता बंदी पूनाराम वल्द पंचम ने बताया कि उसकी मूल सजा 7 वर्ष पूर्ण होने वाली है, परन्तु इस अवधि के दौरान उसके घर से उससे मुलाकात करने कोई नहीं आया।