#mpnews #mahakaallok #mahakaal उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी हवा से खंडित हुई मूर्तियों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उज्जैन महाकाल लोक क्षतिग्रस्त मूर्तियों को लेकर पत्रकार वार्ता की उन पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि इस पूरे निर्माण कार्य में कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है कांग्रेस पार्टी द्वारा तथ्यहिन आरोप लगाए जा रहे हैं । अगर कांग्रेस के पास कोई भी भ्रष्टाचार का प्रमाण है तो उसे प्रस्तुत करना चाहिए वह कांग्रेस पार्टी को चैलेंज देते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है । मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 7: 50 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल लोक में सो मूर्तियां लगाई गई । एजेंसी का मेंटेनेंस 3 साल के लिए है । आंधी हवा में 6 मूर्तियां डैमेज हुई है उन्हें एजेंसी दोबारा स्थापित करेगी ।