व्यापार
28-Feb-2020

1 नवंबर 2016 में नोटबंदी के वक्त 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बदले सोना बेचने वाले 15000 ज्वेलर्स को नोटिस दिया गया है. केंद्र सरकार को आशंका है कि इस क्रय-विक्रय के खेल में काले धन का इस्तेमाल हुआ. 2 एनजीआर बकाया के संकट से जूझ रहे वोडाफोन आइडिया ने सरकार से ग्राहकों पर 50 रुपए मासिक टैरिफ तय करने की मांग की है. यही नहीं कंपनी चाहती है कि 1 अप्रैल 2020 से मोबाइल डाटा का शुल्क न्यूनतम 35 रुपए प्रति गीगाबाइट्स और आउटगोइंग कॉल पर 6 पैसे प्रति मिनट का रेट तय हो. 3 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे प्रदर्शनों और दिल्ली में प्रदर्शनों के दौरान हुई हालिया हिंसा का निवेशकों की धारणा पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब में उनकी यात्रा के दौरान निवेशकों ने भारत में निवेश करने की इच्छा जाहिर की 4 .चीन में जारी कोरोना वायरस का कहर और उसके साथ ही विभिन्न एजेंसियों द्वारा मंदी की आशंका ने शेयर बाजार पर असर दिखाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार बाजार खुलते ही मात्र कुछ मिनटों में ही निवेशकों के लगभग 5 लाख करोड़ रुपये डूब गए. 5 पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में देश छोड़कर भाग चुके नीरव मोदी के संपत्ति नीलामी की कार्रवाई टल गई है. नीलामी टालने का फैसला ई डी के निर्देश के बाद लिया गया


खबरें और भी हैं