क्षेत्रीय
होशंगाबाद जिले में बड़ी धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि का पर्व। पिपरिया शहर में नवरात्रि पर्व को लेकर काफी उत्साह दिखा। पिपरिया का नवरात्रि पर्व पूरे प्रदेश में अपना खास नाम रखता है। इसे देखने बड़ी दूर-दूर से भक्तजन आते हैं। साथ ही विजयदशमी के पर्व पर भगवान श्रीरामजी के द्वारा अहंकारी रावण का पुतला दहन किया गया। जिसे भगवान रामजी के द्वारा वध करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लगभग 1 घंटे बाद रावण का पुतला दहन हो सका। मंगलवार का दिन एवं दशहरा का दिन एकसाथ आने से अधिक मात्रा में भक्तों संख्या देखने को मिली।