राष्ट्रीय
25-Jun-2021

देश में डेल्टा प्लस के 40 केस कोरोनावायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। देश में अब तक इस वैरिएंट के 40 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है। यहां 7 केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत भी हुई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी गिरफ्तार अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पायल पर आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के चेयरमैन से विवाद होने के बाद सोशल मीडिया में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में पोस्ट डिलीट कर दी थी। सुशील कुमार को तिहाड़ शिफ्ट करते वक्त पुलिसकर्मियों ने ली सेल्फी पहलवान सागर की हत्या के आरोपी सुशील कुमार को शुक्रवार को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सुशील कुमार के साथ सेल्फी ली। संगीन आरोपों में घिरा सुशील इस वक्त मुस्कुराते नजर आ रहा था।सुशील ने जेल प्रशासन से कहा था कि उसकी जान को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से खतरा है। रविशंकर प्रसाद का ट्विटर हैंडल ब्लॉक ट्विटर ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल आज सुबह एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। इसकी वजह बताई गई कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद का का हैंडल फिर से खोल दिया। अमेरिका में इमारत ढहने का वीडियो अमेरिका के मियामी में एक 40 साल पुरानी इमारत के दो टावर गुरुवार सुबह अचानक ढह गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है। ये इमारत 40 साल पुरानी थी। पता चला है कि हादसे में एक व्यक्ति की जान गई है और 99 अभी लापता हैं। इनका पता लगाने के लिए रेस्क्यू टीम सोनार तकनीक और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ले रही है। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री के आवास पर ED की छापेमारी प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को नागपुर और मुंबई में स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। SC पैनल ने की केंद्र के फैसलों की तारीफ सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त ऑक्सीजन ऑडिट पैनल ने ऑक्सीजन प्रबंधन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की है। ऑक्सीजन ऑडिट पैनल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान पूरा देश ऑक्सीजन संकट से जूझ रहा था। इस मुश्किल समय में ऑक्सीजन प्रबंधन के संबंध में केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए है वह बहुत ही सराहना है। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.43% चढ़कर 52,925 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.46% चढ़कर 15,863 पर बंद हुआ। निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में भी अच्छी-खासी खरीदारी की। निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 1.10% का उछाल आया जबकि स्मॉल कैप में 0.54% की तेजी रही।


खबरें और भी हैं