1 संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर अप्रत्याशित कदम उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर सुनवाई में हस्तक्षेप की अनुमति मांगी है. आयोग का कहना है कि वह सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी के तौर पर शामिल होना चाहता है. भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी भी विदेशी पक्ष को भारत से जुड़े मामलों में दखल का अधिकार नहीं है. 2 इटली से आगरा आए व्यक्ति द्वारा 6 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत में इस बीमारी के 2 दिन में 10 नए मरीज मिले हैं. इस तरह देश में कोरोना वायरस के कुल 13 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 मामलों में व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं. मध्यप्रदेश में विदेश से लौटे 430 लोगों को चिन्हित किया गया है जिनमें से 66 को निगरानी में रखा है. 3 संसद के बजट सत्र के दौरान दिल्ली हिंसा को लेकर दोनों सदनों में दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. हंगामे के कारण लोकसभा महासचिव स्नेह लता सुरक्षा घेरे में बाहर जा सकीं. स्पीकर ने कहा कि दिल्ली दंगों को लेकर सरकार होली के बाद चर्चा के लिए तैयार है. वहीं गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में बताया कि दिल्ली में दंगों को लेकर पुलिस ने 120 से ज्यादा एफआइआर दर्ज की है और 76 सुरक्षा कंपनियां तैनात हैं. 4 वहीं हंगामे के दौरान लोकसभा में बैनर दिखाने वाले सांसदों पर सख्त रवैया अपनाते हुए स्पीकर ने कहा है कि ऐसा करने पर निलंबित कर दिया जाएगा. उन्होंने सदन में कागज फेंकने पर नाराजगी जताई. राज्यसभा में स्पीकर एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हंगामा करने वाले सदन नहीं चलने देना चाहते. 5 नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुखर विरोध जताने वाली बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बांग्लादेश से आए हुए सभी लोग भारतीय नागरिक हैं जो चुनाव में वोट डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को नए सिरे से नागरिकता के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं है. ममता ने दिल्ली हिंसा से निपटने के मोदी सरकार के तरीके की भी आलोचना की. 6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि इस नारे से आसपास विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के समय इसी कांग्रेस में कुछ लोग वंदे मातरम बोलने के खिलाफ थे आज इन्हें भारत माता की जय बोलने में दिक्कत हो रही है. 7 छत्तीसगढ़ में आयकर छापों के छठवें दिन मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया का लैपटॉप और पेनड्राइव जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों ने सौम्या की मां और ड्राइवर से भी पूछताछ की है. छापे के बाद अफसर व कारोबारियों के परिजन इतनी दहशत में हैं कि वह फोन पर भी बात नहीं कर रहे हैं. 8 उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान पुलिस वाले पर पिस्टल तानने वाले मोहम्मद शाहरुख को उत्तरप्रदेश से कर लिया गया है. उसके पिता साबिर अली नारकोटिक्स और नकली करेंसी मामले में शामिल रह चुके हैं. पुलिस फरार परिजनों को भी तलाश रही है. 9 कोरोना वायरस का कहर लगातार फैल रहा है इसकी चपेट में 77 देश आ गए हैं, जिनमें से 38 देशों में वायरस पिछले 5 दिन में ही पहुंचा है. चीन में अब इस वायरस का फैलाव कम होने लगा है. वहां 33ः उद्योग दोबारा खुल चुके हैं. हालांकि कारोबार सामान्य होने में 3 हफ्ते लगेंगे. 10 वेटिकन ने दुनिया भर के 200 शोधकर्ताओं को उसके आर्काइव में रखें ऐतिहासिक दस्तावेजों तक पहुंचने और उनकी पड़ताल करने की मंजूरी दे दी है. इससे यहूदियों पर अत्याचार जैसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.