व्यापार
08-Jun-2020

1 पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने 83 दिनों के अंतराल के बाद कीमतों की दैनिक समीक्षा फिर शुरू की है. 2 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 600 अंक मजबूत होकर 35 हजार अंक के करीब आ गया. इसी तरह, निफ्टी की बात करें तो 150 अंकों की बढ़त के साथ 10,300 अंक के पार पहुंच गया. 3 कोरोना संकट काल में केंद्र सरकार ने इकोनॉमी को बूस्‍ट देने के लिए करीब 21 लाख करोड़ के आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज में अधिकतर रकम कर्ज के तौर पर दिए जा रहे हैं. इसी के तहत, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सेक्‍टर को करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज दिया जा रहा है. 4 देश का सिनेमा उद्योग हर महीने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान झेल रहा है. 12 फिल्में ऐसी हैं जो रिलीज होने पर बड़ा मुनाफा दे सकती हैं. 5 दिल्ली सरकार ने शराब पर लगने वाला 70ः कोरोना सेस खत्म कर दिया है. शराब महंगी होने के कारण लोग खरीद नहीं रहे थे.


खबरें और भी हैं