rahulgandhivoiceofindia #laluyadav #hindinews राहुल गांधी की शादी की चर्चा! लालू बोले हम बारात में चलेंगे बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक हुई है। बैठक में 17 दलों के नेताओं ने शिरकत किया। लंबे अरसे बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव मूड में नजर आए। ve अपने अंदाज में बात रख रहे थे। बीच-बीच में हल्की बात भी बोल रहे थे। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि समय नहीं बीता है। जल्दी शादी कर लीजिए। लालू यादव ने आगे कहा कि राहुल गांधी शादी करेंगे तो वे लोग बारात चलेंगे। इसके बाद लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां (Soniya Gandhi ) कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है। आप लोग शादी करवाइए राहुल की।