राष्ट्रीय
23-Sep-2019

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में संपन्न श्हाउडी मोदीश् समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का नाम लिए बिना जमकर हमला बोला. उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत के फैसलों से ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा है. 2 पीएम नरेंद्र मोदी ने हाउडी मोदी कार्यक्रम में संबोधन के दौरान आर्टिकल 370 का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इसे फेयरवेल दे दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के सामने 70 साल से एक और बड़ी चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले देश ने फेयरवेल दे दिया है. 3 आईएनएक्स मीडिया केस में जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम से मिलने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल पहुंचे. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं की चिदंबरम से यह मुलाकात का समय सुबह 9 से 10 बजे के बीच तय था. 4 छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है. यहां वोटिंग की समय सीमा सुबह 7 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रखी गई है. 5 बीजेपी अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड पर जन जागरण अभियान कार्यक्रम को संबोधित किया. शाह ने विश्वास जताया है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी की फिर से सत्ता में वापसी होगी. 6 आईएनएक्स मीडिया केस में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जेल से ही हाउडी मोदी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तिहाड़ जेल में मुलाकात के बाद सोमवार को पी. चिदंबरम ने कहा कि बेरोजगारी, नौकरियों पर संकट, मॉब लिंचिंग, कश्मीर में तालाबंदी, विपक्षी नेताओं को जेल में डालना और कम वेतन छोड़कर भारत में सब अच्छा है. 7 भारतीय वायुसेना दिन-ब-दिन अपनी ताकत में इजाफा करती जा रही है। सेना के बेड़े में पहले से ही राफेल विमान शामिल थे, लेकिन अब इनकी भी संख्‍या बढ़ने वाली है। खबर है कि वायु सेना के बेड़े में 36 और नए राफेल विमान आने वाले हैं, इनके बाद सेना की क्षमता और बढ़ जाएगी। 8 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीएम मोदी के कट्टर आलोचक शशि थरुर ने कहा है कि पीएम जब विदेश दौरे पर हों तो वह सम्मान के हकदार हैं, क्योंकि उस समय उनकी भूमिका भारत के प्रतिनिधि की होती है। थरुर हालांकि देश में रहने के दौरान प्रधानमंत्री की आलोचना को किसी भी तरह से गलत नहीं मानते हैं। 9 अमेरिका के ह्यूस्टन में मेगा शो के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन न्यूयॉर्क पर हैं. पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय जाएंगे और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा. 10 अमेरिकी दौरे पर ह्यूस्टन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिनमंडल से मुलाकात की . इस अवसर पर कश्मीरी पंडितों के साथ पीएम मोदी ने भी संस्कृत का एक श्लोक नमस्ते शरादा देवी पढ़ा.


खबरें और भी हैं