राष्ट्रीय
21-Dec-2019

1. एनआरससी के खिलाफ त्श्रक् का बिहार बंद, आगजनी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बंद का आह्वान किया बंद के दौरान बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. वहीं, दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. नवादा में बुंदेलखंड थाने पर जमकर पथराव हुआ.इधर यूपी में आगजनी-हिंसा करने वाले 10 हजार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 2. केंद्र सरकार तानाशाह - प्रियंका गांधी देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस को लेकर जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर सरकार के खिलाफ खड़े हैं। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार सरकार पर हमले कर रही हैं। शनिवार को प्रियंका ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरते हुए इस फैसले को तानाशाही बताया। 3. भाजपा 3 करोड़ परिवारों को समझाएगी ब्।। का मतलब नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अगले 10 दिन तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है. इसके लिए बीजेपी घर-घर जाएगी और लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताएगी. 4 सीएए - शिक्षाविदों ने किया समर्थन संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के बीच, देश के 1000 से ज्यादा शिक्षाविदों ने इसका समर्थन किया है। शनिवार को अलग-अलग विश्वविद्यालयों से संबद्ध शिक्षाविदों ने बयान जारी करके संसद को कानून पास करने के लिए बधाई दी। 5. कोहली सांता क्लॉज बनकर शेल्टर होम पहुंचे क्रिसमस से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सांता क्लॉज बनकर कोलकाता के शेल्टर होम पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों को उनके पसंदीदा तोहफे बांटे। इसका वीडियो टीवी चौनल स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 20 दिसंबर को शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कोहली की तारीफ की।


खबरें और भी हैं