क्षेत्रीय
23-Apr-2020

जबलपुर में कोरोना कोविड-19 के केस जिस तरह लगातार बढ़ते जा रहे है उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाकर उस एरिया का सर्वे करा रहा है जन्हा पर कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। 1 से 2 किलोमीटर के दायरे के अंदर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य का परिक्षण कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2 दिन के अंदर लगभग 16 हजार लोगों का सर्वे किया है। स्वास्थ्य टीम ने कोर ऐरिया का सर्वे पूरा कर लिया है सर्वे में स्वास्थ्य विभाग को 1285 लोग कोरोना के संभावित मिले है जिनको होम आईसोलेशन के लिए कहा गया है। 30 लोगो के सेम्पल भी लिए जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 17 टीमो के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । विभाग को अभी 30 हजार लोगों का सर्वे करना है। स्वास्थ्य विभाग को शासन की और से इंफ्रारेड थर्ममीटर प्राप्त हुए है जिसके माध्यम से लोगो का थर्मल स्क्रीनिग किया जा रहा है। सर्वे के इस कार्य मे दूर दराज से आई महिला स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर लोगो का सर्वे कर रही है। 20 मार्च से 20 अप्रैल तक जबलपुर में 26 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज हो चुके है।


खबरें और भी हैं