सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक संस्था ‘‘कर्मश्री’’ के तत्वावधान में 22 मार्च बुधवार को हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा और चैती चांद के सुअवसर पर राजधानी मैं भव्य आयोजन होने जा रहा है । भोपाल के ‘‘अटल पथ’’ स्थित प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर टीटी नगर में रात्रि 8.00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का महाआयोजन होने जा रहा है। भारतीय नववर्ष पर ‘‘कर्मश्री’’ अध्यक्ष एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का यह लगातार 23वां वर्ष है। प्लेटिनम प्लाजा माता मंदिर टीटी नगर स्थित ‘‘अटल पथ’’ पर होने जा रहे इस महाआयोजन के बारे में जानकारी देते हुए ‘‘कर्मश्री’’ के अध्यक्ष एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र और चैती चांद जैसी पावन तिथियों के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन लगातार 22 वर्षों से किया जा रहा है इस बार आयोजन का 23वां वर्ष है। कवि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी और अगले दिन होने वाले कवि सम्मेलन में प्रदेश और देश भर के ख्याति प्राप्त कवि शिरकत करेंगे ।