मुंबई के खार इलाके में बुधवार रात एक कोरियाई महिला ह्योजेयॉन्ग पार्क से छेड़छाड़ की गई। घटना रात 8 बजे की है। दक्षिण कोरिया की महिला लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। तभी वहां दो लड़के आए और टूटी-फूटी अंग्रेजी में उसे छेड़ने लगे। एक ने हाथ पकड़कर उसे गाड़ी पर बिठाने की कोशिश की। जब महिला ने इनकार किया तो उसे जबरन चूमने की कोशिश की। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले बयान पर जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के पंचमहाल के कलोल में रैली में कहा- कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ लगी है। जितना कीचड़ उछाला जाएगा उतना ज्यादा ही कमल खिलेगा। गाजियाबाद में एसोटेक नेक्स्ट सोसाइटी की लिफ्ट में तीन बच्चियां करीब 24 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। लिफ्ट 20वें फ्लोर से नीचे आई रही थी और 11वें फ्लोर पर आकर अटक गई। तीनों लड़कियां चीखती चिल्लाती और रोती रहीं। खुद से भी लिफ्ट खोलने की कोशिश करती रहीं लेकिन सारी कोशिशें फेल हो गईं। आखिरकार 24 मिनट बाद लिफ्ट को मैनुअली तरीके से खोलकर बच्चियों को बाहर निकाला गया। शेयर बाजार ने हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (01 दिसंबर) को एक बार फिर नए रिकॉर्ड्स कायम किए। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63583.07 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स ने 63303.01 का ऑल टाइम हाई बनाया था।