क्षेत्रीय
19-May-2020

कोरोना संक्रमण जैसी महामारी की रोक थाम के लिए सोशल डिस्टेनसिंग बनाते हुए आयुष विभाग सक्रिय है राजधानी भोपाल में आयुष विभाग द्वारा यूनानी पद्धति से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यूनानी चिकत्सालय की अधीक्षक डॉ शहीन जमील व यूनानी फार्मेसी के अधीक्षक डॉ आजम की निगरानी में कई दल यूनानी दवा वितरण के लिए बनाए गए है जो घर घर जाकर लोगो को दवा का वितरण कर रहे है पूराने भोपाल के वार्ड 22में डॉ शिरीन जेदी और मोहम्मद फारुक कासमी ने दवा का वितरण किया उन्होने बताया कि यह दवा आगे भी लोगो को दी जाएगी जिससे लोगो की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहे ।


खबरें और भी हैं