क्षेत्रीय
18-Apr-2023

नियमितीकरण सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एक बार फिर 18 अप्रैल से प्रांतीय आव्हान पर स्थानीय आ बेडकर चौक स्थित गार्डन में अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति द्वारा आउटसोर्स के माध्यम से विशिष्ट सेवाओं में दिव्यांगजनों को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष अमन नामदेव ने बताया कि शासन के आदेशानुसार सभी विभाग में विशिष्ट कार्यों के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती किया जाना है। जिसमें ई दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांगां को प्राथमिकता दी जाए। कन्हडग़ांव और खुरसोड़ी के बीच दो मोटरसाईकिल आपस में टकरा जाने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीयजनों के द्वारा उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्रालय में लिपिक की नौकरी लगाने के नाम पर राशि लेकर छत्तीसगढ़ मंत्रालय का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करीब एक दर्जन से अधिक लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में फरार अर्चना जैतवार पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मीनाक्षी और ओमलता भैरम से 4 लाख 90 हजार रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी करने संबंधी लिखित शिकायत पत्र प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है । इस मामले में अन्य फरार आरोपी हसन खान की तलाश की जा रही है। नगर में कॉलोनीयां बसाकर घरों का निर्माण तो बहुत जोरो शोरो से चल रहा हैलेकिन कॉलोनियों के मालिकों ने जनमानस को मूलभूत सुविधाओं से लंबे समय से वंचित कर रखा है । रेलवे पटरी के किनारे बसी कॉलोनियों में और वार्डो के कई ऐसे क्षेत्रों में जलभराव की समस्या देखने को मिली। ऐसे में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर सहित पार्षदों और नपा की टीम ने रेलवे के अधिकारियों के साथ भटेरा चौकीरेल्वे स्टेशन से वार्ड नं. 6 से होने वाली जल निकासी के दोनो ओर निरीक्षण किया ।


खबरें और भी हैं