क्षेत्रीय
15-Dec-2019

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कॉर्न सिटी छिंदवाड़ा में फूड जोन और प्रियदर्शनी स्टाल का उद्धाटन कर दो दिवसीय कॉर्न फेस्टिवल का शुभारंभ किया l इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे दो दिनों तक चलने वाले कॉर्न फेस्टिवल के जरिए छिंदवाड़ा के मक्के और शहर की इंटरनेशनल ब्रांडिग किए जाने की योजना है. इस कॉर्न फेस्टिवल में मक्के से संबंधित तकनीकी ज्ञान एवं प्रदर्शनी, औद्योगिक संभावनाएं के साथ-साथ मनोरंजन, बॉलीवुड नाइट फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मक्के के व्यंजनों का जायका का अद्भुत संगम है l


खबरें और भी हैं