क्षेत्रीय
30-Jun-2020

मंदसौर। जिले में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बड़ रहा है ।अनलॉक में बाजार पूरी तरह खुल गए हैं लेकिन प्रशासन ने अनलॉक में भी बाजारों में निकलने के लिए लॉकडाउन के नियमों के पालन की हिदायत दी हुई है ।लेकिन फायदा उठाते हुए कुछ लोग बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद कुछ लोग मास्क लगाने से परहेज किए हुए हैं ।ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन अब कार्रवाई करने के मूड में आ चुका है ।सोमवार को जिला जेल के समीप बिना मास्क के मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना मास्क के वाहन चलाने वाले लोगों के चालन तो बनाए ही साथ ही उनसे उठक बैठक भी लगवाई ।


खबरें और भी हैं