क्षेत्रीय
12-Nov-2019

1 शहर के गांधी गंज में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर निगम द्वारा रिनोवेशन कराई गई लाइब्रेरी का मंगलवार को सांसद नकुल नाथ फीता काटकर शुभारंभ किया यह लाइब्रेरी सन 1921 में व्यापारी मंडल द्वारा उस वक्त बनवाई गई थी जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी छिंदवाड़ा आए थे, लेकिन देखरेख के अभाव में यह धरोहर खंडहर में तब्दील हो गई थी । ऐसे में नगर निगम द्वारा इसे फिर नया लुक दिया गया है। लोकार्पण के दौरान नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढपाले और कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली मौजूद रहे । 2 अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन सांसद नकुलनाथ दोपहर को गुरुद्वारे पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने सभी को गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि गुरु नानक देव ने मानवता को शांति, आध्यात्मिकता, करुणा, समानता और सहिष्णुता का मार्ग दिखाया, समाज से भेदभाव मिटाने एवं एकात्मकता के लिए उनके उपदेश व शिक्षाएं हम सभी को सदैव प्रेरित करती रहेंगी। 3 शहर में मंगलवार को गुरुनानक देव की 550वीं जयंती आस्था व उल्लास के साथ मनाई गई। शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे में दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का दौर चला। सिख समाज समेत अन्य धर्म-समाज के लोग गुरु को नमन करने गुरुद्वारे पहुंचते रहे। यहां लंगर में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। 4 नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूक कार्यक्रम में थैला बैंक, बर्तन बैंक एवं फ़ूड बैंक का प्राचर प्रसार जोरो शोरो से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वार्ड- 28 के रहवासियों और व्यापारी संघ ने हिस्सा लेते हुए प्लास्टिक के विरूद्ध “स्वच्छता में एकता” का प्रमाण दिया और स्वच्छता की शपथ लीद्य साथ ही नगर निगम छिंदवाड़ा की सफाई वयवस्था को सराहा और स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में नगर निगम के साथ शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लीद्य 5 65 वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में दूसरे दिन मंगलवार को 52 मैच खेले गए। बालिका वर्ग में लीग मैचों के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तामिलनाडु, कर्नाटक, ने अंतिम 8 में प्रवेश किया। सभी टीमें नाक आउट क्वार्टर फाइनल राउंड में पहुंच गई है। वहीं बालक वर्ग में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश की टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि मिनी इंडिया बन चुके छिंदवाड़ा में पहुंची बैडमिंटन खिलाडिय़ों की व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों के प्राचार्य आईएम भीमनवार, लक्ष्मण तुरनकर, अवधूत काले, भारत सोनी, रमसा प्रभारी राजीव साठे, द्वारा की जा रही है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अंपायर सेवाए दे रहे हैं। क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार ने बताया कि 13 नवंबर को सुबह 8 बजे से इस प्रतियोगिता के व्यक्तिगत,एकल एवं युगल मुकाबले खेले जाएंगे


खबरें और भी हैं