क्षेत्रीय
13-Oct-2020

1. आज ग्राम पंचायत रमरमा में आस्था का केन्द्र पहाड़ी पर स्थित भगवान महादेव के दरबार में खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल पहुँचे। जहां उन्होने जहां भगवान भोलेनाथ को भण्डारा समर्पित किया वही तेजी से प्रसिध्द हो रहे झरने को लेकर हर हर महादेव ट्रस्ट के सदस्यों एवं श्रृध्दालुओं से विस्तृत चर्चा की । ट्रस्ट की ओर से जायसवाल का जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान उन्होने कहा कि रमरमा मे भोलेबाबा का दरबार है जहां हर वर्ष बडी संख्या मे शिवभक्त आते है । मै भी यहां हमेशा भगवान भोले नाथ के दरबार मे पूजा अर्चन कर भोलबाबा का आर्षिवाद लेने आता रहता हॅू । 2. जिले मे वालीवुड ने फिल्म शेरनी की शूटिंग की तैयारी तेज कर दी है, इस फिल्म की हीरोईन विद्या बालन भी जल्द ही बालाघाट के बैहर स्थित राष्ट्रीय पार्क कान्हा में पहुंचने वाली है जिसके लिये अभी से जोर दार स्तर पर कवायद की जा रही है। इस फिल्म के माध्यम से स्थानीय कालाकारों को बी मौका दिया जा रहा है जिसके चलते बालाघाट और कटंगी मे ऑडीशन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर की होटल गुलमुहर में इसकी शुरूआत हो चुकी है। गौरतलब है कि बालाघाट प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये यहां पर फिल्म शेरनी का निर्माण शुरू होने जा रहा है, इस फिल्म का बड़ा पार्ट बालाघाट क्षेत्र में पूरा किया जायेगा, शूटिंग को देखते हुये शुरूवाती प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर जारी है। 3 लालबर्रा मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मिरेगांव में 12 अक्टूबर को मनरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत 45 मजदूरों का लालबर्रा स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोरोना कोविड -19 टेस्ट किया गया । मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋत्विक पटेल, आयुष चिकित्सक डॉ मुकेश चौहान, डॉ लोकेश खरे, सैमोद खरे की उपस्तिथि में 45 मजदूरों की कोरोना कोविड-19 की जांच की गई। 4 ग्राम पंचायत देवठाना के बेली टोला के ग्रामवासियों ने अपनी प्रमुख मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया कि ग्राम पंचायत देवठाना के बेली ग्राम पंचायत के सहायक सचिव द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार किया जाता है। किन्तु सहायक सचिव का यह व्यवहार हमें आहत किया है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने अपनी मांगो से भरा पत्र प्रशासन को दिया। 5 लालबर्रा विकासखंड के घोटी को खरीदी केन्द्र की स्थापना करने एवं टैंमनीकला को उपकेन्द्र बनाने के लिए क्षेत्र क े सभी कृषकों के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बताया गया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित घोटी शाखा लालबर्रा में खरीदी केन्द्र घोटी एवं उपकेन्द्र टेंमनीकला की स्थापना नही हुई है। जिससे कृषकों को धान उपार्जन हेतु पंजीयन कराने में परेशानी हो रही है। 6 छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव थाने के अंतर्गत हुई गत २३ सितंबर को एक युवक की हत्या के मामले में शिकायतकर्ता के पुत्र को दोषी ठहराया गया वही १२ युवको ने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण किया। लेकिन इस घटना के बाद शिकायतकर्ता छत्तीसगढ़ छोडक़र मप्र के बालाघाट पहुचकर एस पी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बताया गया कि लेकिन ये घटना हो जाने के बाद भी गोल्डी मरकाम के परिजन और साथी मेरे और मेरे परिवार को परेशान कर रहे है गोल्डी मरकाम के परिवार के लोग घर में आ कर मारपीट किये जिसके कारण मुझे और मेरे परिवार को भाग कर बालाघाट आना पड़ा । , 7 । महाकौशल जन जागृति शायरी संघ के कलाकारो ने मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि महाराष्ट्र शासन के आधार पर मप्र के कलाकारो को प्रतिमाह मानदेय एंव पेशन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कला मण्डलियो का रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही कला मण्डलियो को २५ हजार रूपए की राशि प्रदान की जाए। जिले की समस्त कला मण्डलियो को रात्रिकालीन कार्यक्रम करने की अनुमति प्रदान की जाए


खबरें और भी हैं