उत्तराखंड के चमोली में तपोवन की टनल में फंसे 35 लोगों को निकालने का काम तीसरे दिन भी जारी है। ढाई किलोमीटर लंबी इस टनल में पानी की वजह से मलबा दलदल में तब्दील हो गया है। इस वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। रातभर टनल से मलबा हटाया गया है। अभी तक टनल में फंसे किसी भी मजदूर से हमारा संपर्क नहीं हो पाया है। रविवार को हुए हादसे में तपोवन स्थित निजी कंपनी के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और प्रोजेक्ट साइट को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था। रेस्क्यू टीम ने सोमवार को तपोवन से 26 शव और 5 मानव अंग निकाले हैं। यहां से 2 पुलिसकर्मियों समेत 171 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है, इनमें टनल में फंसे वर्कर्स भी शामिल हैं। पूरे चमोली की बात करें तो हादसे के बाद 197 लोग लापता हैं। लोकसभा में सोमवार को सदन की कार्रवाई आधी रात तक चली। इसके साथ ही, नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हफ्तेभर से जारी गतिरोध भी टूट गया। यह सब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद हुआ। राजनाथ ने लोकतांत्रिक परंपराओं का हवाला देकर विपक्ष से चर्चा में शामिल होने की अपील की थी। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाथ जोड़कर कहा, 'लोकतंत्र की परंपराओं को कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चर्चा की परंपरा को मत तोड़िए।' राजनाथ की इस अपील ने काम किया और लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई। वैक्सीनेशन की रफ्तार टारगेट के मुताबिक न होने के बावजूद भारत इस मामले में दूसरे देशों से आगे निकल रहा है। देश में महज 24 दिन में 60 लाख हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। अमेरिका को इसमें 26 और ब्रिटेन को 46 दिन लगे थे। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 60.35 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। सोमवार को शाम 6 बजे तक 2.23 लाख को टीका लगाया गया। जैसलमेर में पर्यटन को बचाए रखने के लिए एक ऐसी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाया गया है जो देश और शायद दुनिया में भी पहली बार है। यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए फ्लाइट की कनेक्टिविटी बनी रहे, इसके लिए शहर के कारोबारी और होटल व्यवसायी जेब से पैसा लगाने को भी तैयार हैं। ऐसे में जैसलमेर की दिल्ली और अहमदाबाद की स्पाइसजेट की बंद हो चुकी उड़ानें 12 फरवरी से फिर शुरू हो जाएंगी। एयरलाइन को अगर घाटा होगा तो शहर के कारोबारी इसकी भरपाई करेंगे। स्पाइसजेट ने घाटे के चलते 28 जनवरी से जैसलमेर की उड़ानें बंद कर दी थीं। पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नए कृषि कानूनों पर बात की। उन्होंने कहा कि जब आप ऐसे कानून अमल में लाना चाहते हैं, तो संसद में इस पर अच्छे से चर्चा होनी चाहिए और सभी की राय भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कानूनों पर संसद में डिबेट कम हुई। अगर इस पर ध्यान दिया होता, तो शायद ऐसे हालात नहीं बनते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात करीब 11 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। इसके 19 दिन बाद पहली बार दोनों नेताओं ने आपस में बात की है। मोदी ने इस बारे में बताया कि मैंने जो बाइडेन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने स्थानीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर बात की। हम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हैं। हम इंडो-पैसिफिक रीजन और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार तड़के करीब 3.30 बजे ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में पिकअप सवार 11 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। इनमें छह की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक एक दाह संस्कार से लौट रहे थे। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (112) का रविवार को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे। कोरोना संक्रमण ज्यादातर पुरुषों में मिल रहा है, लेकिन इस बीमारी से बचाव के लिए महिलाओं में अधिक जागरूकता देखने को मिल रही है। कोरोना टीकाकरण में भी महिलाओं ने ही बाजी मारी है। अब तक देश में 55 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है जिनमें 63 फ़ीसदी सर्वाधिक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी या फ्रंटलाइन वर्कर हैं। टीकाकरण में महिलाओं की बदौलत भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है जहां 55 लाख से अधिक लोग टीका लगा चुके हैं। साथ ही 21 दिन में 50 लाख लोगों को टीका लगाने का रिकॉर्ड भी हासिल हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि जनवरी का महीना पिछले 62 वर्षों में सबसे गर्म रहा। आईएमडी का कहना है कि देश में जनवरी में न्यूनतम तापमान अधिक रहा। खासकर दक्षिण भारत काफी गर्म रहा। यह भी दिलचस्प है कि जनवरी में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे था। आईएमडी ने बताया कि जनवरी में दक्षिण भारत का न्यूनतम तापमान 121 वर्षों में सबसे ज्यादा 22.33 डिग्री दर्ज किया गया। 1919 में जनवरी का न्यूनतम तापमान 22.14 डिग्री और 2020 में 21.93 डिग्री क्रमश: दूसरी और तीसरी बार सबसे गर्म महीना रहा।