1 देशभर के बिजली ग्राहकों को कई अधिकार देने वाले द इलेक्ट्रिसिटी रूल्स 2020 को सोमवार को नोटिफाई कर दिया। इसमें ग्राहकों को 24’7 बिजली आपूर्ति पाने का अधिकार भी शामिल है। यदि कंपनियां तय समय से ज्यादा कटौती करती है तो उन्हें ग्राहकों को मुआवजा देना होगा। नए नियम नोटिफिकेशन वाले दिन से ही लागू हो गए हैं। 2 हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सपाट खुलने के बाद शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में कभी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखी गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 24 अंक की गिरावट के साथ 45,529 पर खुला, लेकिन थोड़ी देर में ही इसमें 200 से ज्यादा अंकों की तेजी आ गयी. दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45 अंक की बढ़त के साथ 13,373.65 पर खुला और थोड़ी ही देर में यह 100 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया. सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट आयी थी. 3 अमेरिकी टेक्नोलॉजी दिग्गज ऐपल साल 2024 तक कारों का उत्पादन शुरू कर सकती है. यह पैसेंजर कार उसकी अपनी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक कंपनी प्रोजेक्ट टाइटन के नाम से साल 2014 से ही ऑटो सेक्टर में कदम रखने के लिए काम कर रही है, जब कंपनी ने अपने वाहन का एक डिजाइन तैयार किया था. लेकिन बाद में कंपनी ने कदम कुछ पीछे खींचे थे और अपना ध्यान सॉफ्टवेयर पर केंद्रित किया था. 4 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आगामी बजट को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और क्लाइमेट चेंज संबंधित सेक्टर एक्सपर्ट के साथ प्री-बजट विचार-विमर्श किया. इस बैठक में निर्मला सीतारमण के अलावा, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव डॉ एबी पांडे, मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी. सुब्रमण्यम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. 5 बिस्किट बनाने वाली कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को इस साल का सबसे तगड़ा सब्सक्रिप्शन मिला. आज शेयर का अलॉटमेंट होने वाला है, यानी आईपीओ के जरिये किसे शेयर मिलेगा और किसे नहीं, ये तय हो जाएगा. सब्सक्रिप्शन के हिसाब से मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी का आईपीओ इस साल का सबसे सुपरहिट साबित हुआ है.