कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आज सोमवार की देर शाम सराफा एवं दरहाई क्षेत्र के कन्टेन्टमेंट एरिया का भ्रमण किया । इस दौरान उन्होंने इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पूर्णतः प्रतिबंधित करने और निर्देशों का उल्लंघन करने वालों एवं बिना पर्याप्त वजह के घरों से बाहर निकलने वालों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये । अधिकारियों द्वारा लोगों से भी घरों में रहने का आग्रह किया गया और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सभी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई । कलेक्टर श्री यादव ने कन्टेन्टमेंट क्षेत्र के रहवासियों को दैनिक जरूरत की सामग्री उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अँधेरदेव , घमापुर, भानतलैया, रद्दीचौकी , गोहलपुर एवं दमोहनाका क्षेत्र का भ्रमण भी किया और रास्ते में कई जगह रुककर सड़कों पर घूम रहे लोगों को फटकार भी लगाई ।