सागर जिले में नौरादेही अभ्यारण की सीमा से लगे करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में राजस्व की छोटे घास चरनोंई की करीब 500 एकड़ भूमि पर हरे भरे पेड़ पौधे काटकर खेत बनाकर तार फेंसिंग का अतिक्रमण करने का सिलसिला चल रहा है। अतिक्रमणकारियों ने खेल मैदान नवनिर्मित शमशान घाट नवीन तालाब अमृत सरोवर तालाब और गौशाला के लिए प्रस्तावित भूमि को भी नहीं बख्शा। यह मामला देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत सिंगपुर गंजन के अंतर्गत ग्राम कठौतिया का है जो नौरादेही अभ्यारणय की सीमा से लगा हुआ है। जहां जंगली जानवरों की आवाजाही बनी रहती है। वही जंगल से लगी करीब 500 एकड़ से अधिक राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने की होड़ चल रही है। करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों ने पिछले 1 साल में 500 से अधिक एकड़ पर अतिक्रमण कर लिया है। अधिकांश लोगों ने तार फेंसिंग करके हरे हरे भरे पेड़ पौधों को काटकर खेत बनाकर मक्का और धान की खेती शुरू कर दी है। इस मामले में तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया से संपर्क करना चाहा लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वही हल्का पटवारी नरेश चौरसिया का फोन भी स्विच ऑफ बताया।